https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 सितंबर 2018

वन विभाग ने अतिक्रमणकारी को पकडा दर्ज किया प्रकरण



अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के पोंडी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पीएफ 404 में शनिवार की सुबह वन भूमि के अंदर बैल जोडी के साथ खेत बनाकर जोत रहे 55 वर्षीय जगदीश उर्फ शुद्घू सिंह गोंड खांडा को वन विभाग ने एक जोडी बैल, नांगर सहित अतिक्रमणकारी को पकड़ कर भा. वन अधि. 1972 की धारा 35(1)ब के तहत प्रकरण दर्ज किया। वही अतिक्रमण कर खेत बना रहे हिस्से को हटाया गया। इस कार्यवाही दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर ऐ.के.निगम, वनरक्षक रजनीश पटेल, बलभद्र चौबे एवं सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...