https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर



शुभंकर वोटमती मतदाताओ को करेगी जागरूक
अनूपपुर प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सफलता में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराना इस व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता है। उक्त को रेखांकित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने आयोजित अनौपचारिक प्रेसवार्ता में मीडिया से निर्वाचन से जुड़े विषयों में सक्रीयता एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। आपने पत्रकार साथियों को जिले में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम अंतर्गत नम्बर प्लेटो को दुरूस्त करने में की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया। आपने बताया जिले ने ९० प्रतिशत वोटर टर्नआउट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विविध गतिविधियाँ की जा रही हैं। आपने आगामी दिवसों में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों से मीडिया को अवगत कराया। साथ ही मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर मतदान के कर्तव्य के निर्वहन हेतु मीडिया से सुझाव साझा करने के लिए कहा। इस दरौन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सी विजिल एप की जानकारी दी। आपने बताया इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं अथवा शिकायतों को फोटो सहित अग्रेषित कर सकते हैं। उक्त शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग तक जाएँगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने मीडिया साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका है। आपने कहा किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघन अथवा ऐसी जानकारी जो सफल निर्वाचन सम्पन्न करने हेतु आवश्यक है उसे तुरंत संज्ञान में लाएँ। आपने कहा अगर आपके पास कोई सुझाव हैं उन्हें भी बेझिझक साझा करें।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं आगामी दिवसों की कार्ययोजना साझा की। इस अवसर निर्वाचन में सहभागिता बढ़ाने के लिये नारों विमोचन किया गया। अनूपपुर की मतदाता जागरूकता अभियान की शुभंकर वोटमती का शुभारंभ किया गया। समय समय पर वोटमती समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगी उनकी समस्याओं से अवगत होगी। वोटमती द्वारा दी गयी सीख से सभी को अवगत कराया जाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...