https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

6 दिनो से क्षेत्र मे घूम रहा बायसन, एक दर्जन से ज्यादा वन कर्मचारी कर रहे निगरानी



अनूपपुर। छत्तीसगढ के अचानक मार जंगल से भटक कर आए बायसन (जंगली भैसा) की गतिविधि पिछले 6 दिनो से कोतमा परिक्षेत्र के मलगा सर्किल एवं उसके आसपास के बीट पोडी, पडौर मे लगातार विचरण करते देखा जा रहा है। जहां बायसन के क्षेत्र मे होने की सूचना के बाद प्रभारी रेंजर आर.एस. त्रिपाठी ने स्वंय क्षेत्र भ्रमण करते हुए आसपास के रेंज कर्मचारियो की ड्यूटी लगाकर बायसन की निगरानी की जा रही है। बताया जाता है कि 10 सितम्बर की रात को आरएफ 444 पोडी बीट मे दिखने के बाद रात्रि मे ही जैतहरी रेंज की ओर जाने की सूचना है। पिछले 6 दिनो से लगातार ए ग्रेड अनुसूचि मे वर्णित जानवर के देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र मे उक्त जानवर को देखने के लिए कौतुहल बना हुआ है। परिक्षेत्र प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त जंगली भैसा (बायसन) 6 एवं 7 सितम्बर को पोडी बीट के भर्राटोला, केवई नदी किनारे, भौथा घाट, सेमर घाट मे विचरण करते देखा गया। 10 सितम्बर को पडौर बीट आरएफ 445 मे सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक भटकता रहा। जो बैगान टोला, मौहार के आसपास ग्रामीणो ने खुले मे विचरण करते दिखा।
इनका कहना है
पिछले 6 दिनो से बायसन भटक रहा है, जिसको लेकर वन अमला पूरी तरह सतर्क है, आसपास के गांवो मे मुनादी कराते हुए ग्रामीणो को दूर रहने की सलाह दी गई है।
आर.एस. त्रिपाठी, वन परिक्षेत्र रेंजर कोतमा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...