https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 सितंबर 2018

निष्प्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक



हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर होगी कठोर कार्यवाही
अनूपपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए कलेक्टे्रट सभागार में प्राशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पैट मशीन का भण्डारण एवं वितरण के संबध में चर्चा की। कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियम विरूद्घ लगायें गयें हुटर्स एवं नम्बर प्लेट पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें है। आपने कहा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नही है। आपने अंतर जिला रास्तों के नाकाबंदी हेतु वनविभाग के अधिकारियों से भी समन्वय कर स्थल निरीक्षण उपरांत चिन्हाकंन करने के लिये कहा है। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों से चिन्हित संवेदनशील क्षेत्र एवं बुतों पर कम मतदान प्रतिशत होने के कारणों एवं समस्याओं की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से चर्चा करने के लियें कहा। आपने कहा ऐसे क्षेत्र के मतदाताओं से सदा संपर्क में रहें एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर निर्बाद मतदान संपन्न करानें हेतु कार्य योजना बनायें। आपने वाहन व्यवस्था पुलिस अधिकारियों के लियें पोस्टल बैलक सुविधा, पेण्डिग वांरट, जिला बदल की सूची व्यवस्थित कर आवश्यक कार्यवाहिया सुनिश्ििचत करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० आर पी तिवारी ने आचार संिहता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम संपत एवं संपति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों एवं दण्डात्मक कार्यवाहियों से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में वनमण्डालाधिकारी जे.एस. भार्गव, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...