शौचालय से वंचित ग्राम में कराया
जा रहा ओडीएफ, ग्रामीणो ने की शिकायत
अनूपपुर। जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत शिकारपुर व ग्राम बगडुमरा के उपसरपंच, पंचो सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने 1 सितम्बर को संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंच सरपंच उमरभान सिंह, सचिव भरत पटेल एवं रोजगार सहायक दलपत ङ्क्षसह पर पात्र हितग्राहियों को लाभ न देने तथा मनमानी तरीके से कार्य किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई। जहां शिकायत में उन्होने बताया कि बीपीएल कार्डधारी होने पर भी उनका नाम स्वच्छ मिशन के तहत शौचाललय निर्माण में नही है, सचिव से इसकी जानकारी पूछने पर सचिव द्वारा स्वयं के पैसे से शौचालय बनाने की बात कही जाती है। जबकि हमारे ग्राम पंचायत ओडीएफ किया जा रहा है जबकि यहां के ग्रामीण इस लाभ से वंचित है। वर्तमान में एसईसी डाटा में रोजगार सकायक द्वारा नाम भी मनमानी तरीके से जोडा जा रहा है, वहीं संबल कार्ड योजना में छूटे हुए पात्र लोगो की जगह अपात्र का नाम जोडा जा रहा है। ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि पीसीसी सड़क निर्माण कार्य गलत तरीके से कराया गया जिससे मार्ग आज भी कीचडयुक्त है एवं आवागमन में असुविधा हो रही है, वहीं अब तक कई मजदूरो की राशि का भुगतान नही किया गया, ग्राम बगडुमरा में पीएम आवास सन् 2018 में एक भी व्यक्ति के नाम नही आया है जबकि यहां लगभग 130 परिवार निवासरत है। जहां सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के कारण ग्राम पंचायत के ग्रामीणो को किसी भी तरह की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें