https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 जून 2018

शौचालय निर्माण की गति न्यूनतम होने पर तीन सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी

अनूपपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा में शौचालय निर्माण कार्य की गति न्यूनतम पाए जाने पर जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी सचिव रामस्वरूप प्रजापति, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार सचिव रमाकांत तिवारी तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पिपरखुटा सचिव पार्वती सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने, मनमानी व अपने पदीय दायित्वों का निर्वाहन नही किए जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम के विपरीत होने पर एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें संबधित सचिवों को 5 जून को जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष उपस्थित हो कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...