
अनूपपुर। योगीराज स्वामी सीताराम ट्रस्ट अरंडी संगम
गुफा आश्रम अमरकंटक द्वारा 1 दिवसीय
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर एवं हितकारिणी दंत चिकित्सा
महाविद्यालय जबलपुर, चंद्राचार्य
धर्माथ चिकित्सालय अमरकंटक के सहयोग से शिविर में पहुंचे डाइबिटीज एवं ब्लड प्रेसर
के 166 मरीज, मिर्गी के 66 एवं दांत के 90 मरीजो का नि:शुल्क उपचार कर दवा वितरित किए
गए। इसके साथ ही दांत के 41 मरीजों का इलाज
हितकारिणी दंत चिकित्सालय जबलपुर में निशुल्क किया जाएगा। इनके द्वारा महीने के
प्रथम रविवार को दांतों की नि:शुल्क चिकित्सा अमरकंटक में आगे भी की जाएगी। मरीजो
के जाने आने एवं भोजन का खर्च ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। मोबाइल डेंटल वेन में
दांतो की सफाई एवं इलाज किया गया। शिविर में डॉ. योगेन्द्र परिहार, डॉ. एस के धर, डॉ. रजनीश पांडेय, डॉ. विवेक, डॉ. अर्चित बिलासपुर, डॉ. होशिना दरयानी एवं इनके साथ 6 डेंटल चिकित्सक जबलपुर की टीम ने शिविर में
मरीजो नि:शुल्क उपचार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें