https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 2 जून 2018

जिले में किसान आंदोलन दूसरे दिन भी रहा बेअसर

सब्जीमंडी अनूपपुर पहुंच एसपी ने किसानो से चर्चा

अनूपपुर किसानों के कर्ज माफी के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने की मांग को लेकर १ जून से किसान संगठन ने 10 दिन देशव्यापी किसान आंदोलन प्रारंभ किया है। वहीं जिले में आंदोलन के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास किसी भी तरह की किसान संगठनो द्वारा आंदोलन की सूचना नही दी गई है। जिसके कारण जिले में किसान आंदोलन बेअसर देखा गया। वहीं देशव्यापी इस आंदोलन की सूचना पर जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने पहले से ही पुलिस बल को जिले के चारो तहसलील मुख्यालय में लगने वाले सब्जीमंडी सहित  ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार पर नजर रखे गए है साथ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 2 जून की सुबह अनूपपुर मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी पहुंच निरीक्षण करते हुए किसानो से चर्चा की गई, जहां उनको किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल सूचना दिए जाने की बात कही गई। वहीं स्थिति सामान्य होने के बावजूद जिले में सुरक्षा के लिए सभी थानों को अलर्ट कर सब्जीमंडी सहित ग्रामीण क्षेत्रो के मार्गो पर पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...