https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 जून 2018

इंगांराजवि की सांस्कृतिक विशेषताओं को जाना ७ राज्यों के ५०० एनसीसी कैडेट्स ने

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विशेषकर अमरकटंक क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को समझने और सांस्कृतिक विशेषताओं को जानने के उद्देश्य से नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के ७ राज्यों के लगभग ५०० ऑफिसर और कैडेट्स ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में जाना और यहां उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। डिप्टी कैंप कमाडेंट कर्नल बी. रामनी के निर्देशन में पहुंचे कैडेट्स में दिल्ली, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कैडेट्स शामिल रहे। सभी ने विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इसके पश्चात उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों और यहां उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कुलसचिव प्रो. किशोर गायकवाड़ ने सभी कैडेट्स का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मापदंडों के बारे में जानकारी प्रदान की। कर्नल रामनी ने भारतीय संस्कृति को सहेजने में विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की। इस अवसर पर कैडेट्स ने विश्वविद्यालय के वातावरण को अनूंठा बताते हुए यहां शिक्षा प्राप्त करने में रूचि प्रदर्शित की। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया।

1 टिप्पणी:

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...