https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 5 जून 2018

विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकाल पोलिथीन मुक्त जीवन शैली अपनाने का दिया संदेश

अनूपपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगरपालिका के समस्त कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि एवं सफाई संरक्षकों के द्वारा विश्व पर्यावरण की रैली निकाली गई। जागरूकता रैली नगरपालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर, थाना तिराहा मार्ग से रेल्वे स्टेशन, रामजानकी मन्दिर, सब्जी मंडी, वार्ड क्रमांक 3 मस्जिद मोहल्ले से  बस स्टैण्ड तक जाकर मेनरोड नगर पालिका प्रांगण में समाप्त हुई। इस रैली में नारों के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और आहवान किया कि कम से कम एक पौधा जरूर लगाए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। साथ ही पोलीथीन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे मे जनमानस को अवगत कराकर पोलिथीन की जगह कपड़े  या कागज के थैलों के उपयोग करने की सलाह दी गयी।  सभी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण की शपथ ली कि हम लोग पोलीथीन का स्तेमाल नहीं करेंगे। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष रामखिलावन राठोर, मु0न0पा0 अधिकारी, उपयंत्री शिविका श्रीवास्तव (नोडल अधिकारी), स्वच्छता निरीक्षक डीएन. मिश्रा, अरविन्द मिश्रा, बृजेश मिश्रा संस्था के प्रभारी नीरज पुरोहित एवं शंकर सिंह उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...