https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 8 जून 2018

वित्तीय अनियमितता मामलें में किरगी के सचिव पद से पृथक

अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के तत्कालीन सचिव वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत लीलाटोला फूलचंद्र सिंह मरावी को ग्राम पंचायत किरगी हरिजन बस्ती पीसीसी सड़क निर्मित एवं निर्माणाधीन दुकानों का उन्नयत विरूद्ध आंवटन विधायक क्षेत्र विकास निधि संवेदनशील क्षेत्र विकास निधि आदि निर्माण कार्यो की 1 करोड 37 लाख 22 हजार 451 रूपए) के शासकीय राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होने पर म.प्र. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 व म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 एवं म.प्र. राजपत्र (असाधरण) 9 अगस्त 2017 के नियम 7 कंडिका 2 (क)(ख), 3(क) के अंतर्गत जिला पंचायत कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना ने पद से पृथक करने की कार्यवाही की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...