https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 जून 2018

बरसात पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या का हो निदान

जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न 
अनूपपुर।जिला पंचायत सभागार में
बुधवार को आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिपं. अध्यक्ष रूपमति सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिप. उपाध्यक्ष राम सिंह, कृषि समिति के सभापति सुदामा सिंह सिंग्राम, ग्राम संचार एवं संकर्म समिति के सभापति भूपेन्द्र सिंह, वन समिति के सभापति मंगलदीन साहू, उद्योग एवं सहकारिता समिति की सभापति सरला सिंह, महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य समिति सभापति स्नेहलता सोनी सहित जिप. सीईओ सलोनी सिडाना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. व्ही.पी.एस. चौहान, लो. नि.वि. के कार्यपालक यंत्री आर.एन.सिंह, आईएस के ईई एस.बी. रावत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री शुक्ला, सहायक संचालक उद्यीनिकी बी.डी. नायर, सहायक संचालक मत्स्य एस.एस परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, एन.आर.एल.एम. के डीपीएम शंशाक प्रताप सिहं उपस्थित रहे। बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत समस्या से ग्रसित रोले-मजरे की समस्याओं को उठाते हुऐ जिला पंचायत सदस्य सुदामा सिंह तथा स्नेहलता सोनी तथा मंगलदीन साहू ने बरसात पूर्व विद्युत समस्याओं के निराकरण कराने जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में मुददा उठाया सदस्यों ने अवगत कराया की पुष्पराजगढ जनपद के ग्राम पंचायत पटना के ग्राम बधार ग्राम पंचायत खाल्हेदूधी के ग्राम हर्रा टोला ग्राम पंचायत खमरौध के वार्ड क्रमांक 14, 15 तथा जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत केल्हौरी के मौहार टोला व जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत निमहा के ग्राम बेनीबारी में विद्युत समस्या होने से ग्रामीणें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विद्युत समस्या के निराकरण करने के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के सहायक मंत्री श्री तिवारी को दिए। शीघ्र विद्युत समस्या का निराकरण कर संबंधित क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यों को निराकरण से अवगत कराने को कहा। बैठक में जिला पंचायत कृषि समिति के सभापति श्री सुदामा सिंह ने जिले में आयोजित किये जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित क्षेत्र के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य को सूचना देते हुए आमंत्रित करने सदन का ध्यान आकर्षण कराया जिस पर सभी विभागों को प्रोटोकॅाल का पालन सुनिश्चित करने का कहा गया। बैठक में लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा निर्मित कराई जाने सड़कों को शीघ्र पूरा कराने वन भूमि आदि की समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही गई। संचार एवं संकर्म समिति के सभापति भूपेन्द्र सिंह द्वारा बैठक में पंचायत बीड की जॉच कराने की मांग की गई बैठक में जिला पंचायत के विभिन्न समितियों की बैठक समय-सीमा में कराने के सम्बन्ध में जिप. सीईओ ने सम्बंधित समिति सचिव को निर्देश दिए। जिला पंचायत के मूल कर्मचारियों को सातवां वेतन दिए जाने का अनुमोदन बैठक में दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...