https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 2 जून 2018

नए सदर को धमकाने का आरोप, एसपी से हुई शिकायत

कोतमा। कोतमा थाना अंतर्गत अंजुमन इस्लामिया वक्फ  मस्जिद के सदर को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बनी। घटना को लेकर समसीर खॉ ने थाना में शिकायत कर बताया कि म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा 17 अक्टूबर 2017 को कोतमा बाजार स्थित मस्जिद की प्रबंध व्यवस्था हेतु समसीर खॉ की अध्यक्षता मे 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जहां 28 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कमेटी का समस्त प्रभार दिए जाने का आदेश दिया गया। वहीं 31 मई को नवीन कमेटी द्वारा बैठक किए जाने के दौरान 40 से 50 की संख्या मे असमाजिक तत्वो द्वारा आकर मुझसे अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद बैठक अधूरी रह गई। मामले को लेकर नवीन सदर सहित अन्य लोगो द्वारा थाना सहित उच्च अधिकारियो को शिकायत कर सुरक्षा एवं दोषियो पर कार्यवाही की मांग की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...