https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 6 जून 2018

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, रेलवे मजदूर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

अनूपपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेल प्रबंधक आर. राजगोपाल ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण कर प्लेटफार्म की साफ-सफाई, यात्रियो के लिए पेयजल व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था मे सुधार के सख्त निर्देश दिए। उन्होने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय, सुभद्रा कुमारी चौहान हिन्दी पुस्तकालय, दिव्यांग हेतु पेयजल एवं ठंडे पानी के लिए लगे वॉटर कूलर की जॉच की। इस अवसर पर विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल ने फ्लाई ओव्हर ब्रिज के शीघ्र निर्माण के लिए आवश्यक रेलवे की अनापत्ति को तत्काल दूर करने की मांग का ज्ञापन सौंपा जिसमें जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिए जाने पर रेल रोको आंदोलन की बात कही। उन्होने इस मामले में पूरी जानकारी लेकर निर्णय लिए जाने की बात कही गई। इसके साथ ही चैतन्य मिश्रा ने डीआरएम से मिलकर रेलवे की दक्षिण दिशा में भूमि अतिक्रमण किए जाने तथा स्थानीय रेलवे अधिकारियों से शिकायत के बाद भी रेलवे की जमीन अतिक्रमण मुक्त न कराने का अरोप लगाया। जिस पर डीआरएम ने तत्काल ही पूरे मामले में जांच कर रेलवे की अतिक्रमित भूमि को जल्द की मुक्त करने का आश्वासन दिलाया। वहीं साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव एवं शाखा सचिव रामदास राठौर के नेतृत्व में रेल प्रबंधक का स्वागत कर रेल कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौपा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...