https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 जून 2018

बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओ पर सैकडो युवाओ ने बांधी काली पट्टी, डॉक्टर ना मिलने करेगें आमरण अनशन

अनूपपुर  कोतमा नगर मे बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर युवाओ एवं व्यापारियो का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां 1 जून को नगर के सैकडो युवाओ द्वारा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में काली पट्टा बांध अपना विरोध दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में डॉक्टरो की पदस्थपना के साथ स्वास्थ्य सुविधा मे सुधार कराने की मांग की गई। युवा शक्ति संगठन के प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के सांसद द्वारा 15 दिनो के अंदर डॉक्टरो की भर्ती कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन 15 दिवस के अंदर व्यवस्था मे सुधार नही होने पर प्रशासन को ज्ञापन देकर सैकडो युवाओ, व्यापारियो एवं समाजसेवियो के साथ गांधी चौक मे आमरण अनशन किया जाएगा। युवाओ ने बताया कि ढाई लाख आबादी वाले कोतमा नगर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बीते कई वर्षो से डॉक्टरो की कमी बनी हुई है, जिससे मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है। वहीं डॉक्टरो की कमी के कारण मरीजो को जिला चिकित्सालय या शहडोल के लिए रेफर कर दिया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...