https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 जून 2018

जंगली सुअर के हमला से वृद्धा घायल

अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम दैखल पश्चिम बीट अंतर्गत मनटोलिया जलदा टोला के जंगल में रविवार की शाम अपनी पुत्री के साथ घर वापस लौट रहे 55 वर्षीय बदसिया पिता लत्तू लाल पाव एवं उसकी 19 वर्षीय पुत्री कमलवती पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे बदसिया के शरीर पर गंभीर चोटे आई। जहां उसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर वनमंडलाधिकारी जाम सिंह भार्गव ने वन्यप्राणी के हमले से घायल पीडिता का नि:शुल्क उपचार एवं प्रारंभिक सहायता राशि प्रदाय करने के निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...