शिकायत पर सिर्फ अवैध परिवहन की कार्यवाही, खनन माफियाओ की दी छूट
कोतमा। एक तरफ प्रदेश शासन द्वारा नदियो के सरंक्षण एवं उसके वास्तविक स्वरूप
को बचाए रखने के लिए रेत के अवैध खनन पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगाए जाने की बात
कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर
कोतमा एवं आसपास क्षेत्र की जीवन दायनी केवई नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन व
उसका परिवहन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण नदी की जलधारा टूटने के
साथ ही नदी प्रदूषित होकर अपने अस्तित्व को खोती जा रही है। जानकारी के अनुसार
क्षेत्र के जमुडी घाट, इमली घाट, चंगेरी घाट, दारसागर घाट सहित अन्य घाटो मे पिछले कई माह
से दिन रात सैकडो ट्राली रेता की बीच नदी से निकाल परिवहन किया जा रहा है। जिसकी
कई शिकायते खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग से की गई। लेकिन इस ओर अब तक कोई
कार्यवाही नही हो सकी।
उत्खनन छोड सिर्फ परिवहन पर कार्यवाही
खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा जहां लगातार शिकायत के बाद अपना कागजी कोरम पूरा
करने के लिए रेत का परिवहन कर रहे वाहनो पर कार्यवाही कर अपने कर्तव्यो से इतिश्री
कर लेते है। जबकि नदियो व नालो से हो रहे
रेत उत्खनन पर संबंधित विभागो द्वारा माफियाओ को खुल्ला संरक्षण दिया गया है। जहां
आंकडो के हिसाब से खनिज व राजस्व विभाग ने खनन पर कितनी कार्यवाही की गई है। इससे
अंदाजा लगाया जा सकता है।
यहां होता अवैध उत्खनन
कोतमा सहित आसपास के क्षेत्र में पंपघाट, पयारी घाट, दारसागर, जमुडी घाट, इमली घाट, सन्यासी घाट, चंगेरी, पैरीचूहा, पथरौडी, केवई बैरियर घाट, लतार, धुरवासिन, बिछियाडांड के घाटो सेे दिनरात दर्जनो वाहनो
से रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन जारी है। जहां दिन के उजाले मे खुलेआम हो रही
रेता चोरी के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती।
जलधारा टूटी, संकट में नदी
कोतमा नगर की जनता एवं आसपास के क्षेत्र के लोगो की पिछले कई वर्षो से प्यास
बुझाने वाली केवई नदी मे रात दिन हो रहे खनन के कारण जहां आसपास के नदी, नालो व प्राकृतिक स्त्रोत सूखने के कगार पर
पहुंच चुकी है। जिसके कारण क्षेत्र का जल स्तर नीचे चला गया है। वहीं कोतमा नगर
सहित आसपास के क्षेत्र लोग जल संकट से जूझ रहे है। वहीं शिकायत पर खनिज अधिकारी
प्रकाश पेन्द्रे जहां अपना मोबाइल उठाना मुनासिब नही समझते जिसके बाद कार्यालय
पहुंच जब उनसे बात की गई तो उनका कहना है कि लोगो द्वारा फोन में परेशान किया जाता
है जिसके कारण मै किसी का फोन ही नही उठाता।
इनका कहना है
हमारे द्वारा आए दिन अवैध रेत के ट्रैक्टर को पकड कर कार्यवाही की जा रही है, आगे भी संयुक्त टीम बना कर कार्यवाही की
जाएगी।
सच्चिदानंद प्रसाद, एसडीओपी कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें