https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 4 जून 2018

वन विभाग ने 30 तेंदूपत्ता चोर को पकड दी समझाईश

अनूपपुर वन अधिकारियों एवं कर्मचारियो की निरंतर 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 दिनों से चल रहे आंदोलन से जहंा दमोह एवं सागर जिले के तेंदूपत्ता चोरों द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए अनूपपुर वन मंडल के अनेको स्थलों के जंगलों से अवैधानिक रूप से तेंदूपत्ता तोडकर गठ्ठो में ले जाने की सूचना पर वनमंडलाधिकारी अनूपपुर जाम सिंह भार्गव ने वनमंडल कार्यालय के मुख्य लिपिक महेंद्र द्विवेदी, एलडीटी रमेश मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर छुलहा रेलवे स्टेशन एवं पोडी बीट के ग्राम बरबसपुर में लगभग 30 तेंदूपत्ता चोरों को 30 तेंदूपत्ता के गठ्ठो सहित संग्रहित कर रखे तेंदूपत्ता को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोडी तथा बेलिया तेंदूपत्ता फडो में रखाया गया, वहीं तेंदूपत्ता चोरों को समझाईश व हिदायत दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...