अनूपपुर। कोतवाली थाना
कोतवाली अंतर्गत 3 जून को ट्रक में 27 नग
अवैध मवेशियो का परिवहन कर छत्तीसगढ़ बूचड खाने ले जाते समय पुलिस ट्रक को सांधा
तिराहे के पास जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार मुखबिर
की सूचना पर मवेशियो का बूचड ले जाने की सूचना पर पुलिस ने सांधा तिराहे के पास
ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1789 को घेराबंदी कर रोका गया, जहां ट्रक की
जांच में ट्रक के अंदर २७ नग बछडे व गाय भरे थे।
जहां पुलिस ने वाहन में लोड पशुओ के परिवहन से संबंधित दस्तावेजो की मांग की है। जहां चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शकील उद्दीन पिता मोहम्मद रजा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हटवा सल्लापुर थाना पुरामुख्ती जिला इलाहाबाद, जग बहादुर यादव पिता चुनबाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बूढा कला जिला बांदा एवं उदयभान लोद पिता कमतू लोद उम्र 28 वर्ष निवासी बूढा कला थाना कलिंजर जिला बांदा उम.प्र. को गिरफ्तार कर सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 4, 6, 6 ग, 11घ म.प्र. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11घ म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/9, 81/177ख,146/196 एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रक में 27 नग बछड़े व गाय ठूस-ठूस कर भरे हुए थे, जहां आरोपियो द्वारा ट्रक को तिरपाल से ढ़क कर चोरी छिपे पशुओ का परिवहन किया जा रहा था जहां ट्रक बुढार की ओर छत्तीसगढ ले जाने
जहां पुलिस ने वाहन में लोड पशुओ के परिवहन से संबंधित दस्तावेजो की मांग की है। जहां चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शकील उद्दीन पिता मोहम्मद रजा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हटवा सल्लापुर थाना पुरामुख्ती जिला इलाहाबाद, जग बहादुर यादव पिता चुनबाद यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बूढा कला जिला बांदा एवं उदयभान लोद पिता कमतू लोद उम्र 28 वर्ष निवासी बूढा कला थाना कलिंजर जिला बांदा उम.प्र. को गिरफ्तार कर सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 4, 6, 6 ग, 11घ म.प्र. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11घ म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/9, 81/177ख,146/196 एमव्ही एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ट्रक में 27 नग बछड़े व गाय ठूस-ठूस कर भरे हुए थे, जहां आरोपियो द्वारा ट्रक को तिरपाल से ढ़क कर चोरी छिपे पशुओ का परिवहन किया जा रहा था जहां ट्रक बुढार की ओर छत्तीसगढ ले जाने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें