https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

डाकघर की भूमि पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्थगन देने से किया इंकार

दो अतिक्रमणकारियों से मुक्त् कराई गई भूमि

अनूपपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल की न्यायालय ने अनूपपुर डाकघर की भूमि पर याचिकाकर्ता नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद को स्थगन देने से इंकार करते हुये उनके स्थगन अपील को निरस्त कर दिया। शासन और डाकघर अनूपपुर की ओर से पैरवी शासकीय अभिभाषक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

शासकीय अभिभाषक ने बताया कि नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद ने अनूपपुर डाकघर की शासकीय भूमि खसरा नं0 296/2 रकवा 0.101 हेक्टेयर पर अवैध वाउन्ड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण के विरूद्व कार्यवाही करते हुये दीवाल को गिरा दिया जिस पर डाकघर ने भूमि पर कब्जा कर निर्माण के लिए मार्ग प्रस्सवत कर दिया गया।   

वादी नौसाबा सहीन पत्नी मोहम्मद असलम और मोहम्मद असलम पिता इसहाक मोहम्मद ने व्यवहार न्यायाधीश पारूल जैन के समक्ष दावा प्रस्तुत करते हुये स्थगन का आवेदन भी प्रस्तुत किया, जिसकी सुनवाई उपरांत आवेदन को निरस्त कर दिया। जिससे असंतुष्ट होकर वादियों ने अपीलीय न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल के समक्ष अपील प्रस्तुत की जिस पर न्यायालय ने सुनवाई कर दोनों की अपील निरस्त कर निचली अदालत के आदेश को सही माना और डाकघर अनूपपुर की भूमि पर किसी भी प्रकार की स्थगन देने से इंकार कर दिया।     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...