https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 सितंबर 2018

अवैध मदिरा की धरकपड़ जोरो पर



अनूपपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए विशेष दलों का गठन कर अवैध मदिरा के संग्रहण,विक्रय व परिवहन रोकथाम हेतु माह अगस्त में वृत्त कोतमा, राजनगर,अनूपपुर ,राजेन्द्रग्राम में आबकारी अधिनियम के उल्लघन पर कुल 30 प्रकरण पंजीबद्घ किये जिसमें 38.62 लीटर हाथभट्टी शराब, देशी मदिरा 5.76 बल्क लीटर व विदेशी मदिरा 1.8 बल्क लीटर एवं लाहन 308 किलोग्राम जप्त किया गया है। जप्त मदिरा की कीमत रू. 8450/ है अवैध मदिरा की धडपकड हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी संलग्न अपराधियों के विरूद्घ कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...