https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 सितंबर 2018

विधि विधान से पूजा कर मांताओ ने संतान की लंबी उम्र की कामना



अनूपपुर। १ सितम्बर शनिवार को मांताए अपनी संतान की लंबी उम्र और उनकी सुख समृद्घि की कामना के लिए हलषष्ठी का निर्जला वृत रखी। इस दौरान इस पर्व की तैयारियां माताओ ने एक दिन पूर्व बांस की बनी टोकरी मिट्टी के बने चुकरिया पसही के चावल, महुआ एवं लाई की खरीदारी की गई। भाद महिने के शुक्ल पक्ष की छठवीं तिथि पर हरछठ का व्रत मनाया जाता है। शनिवार को सुबह से माताएं डोरी की खरी से स्नान कर वृत प्रारंभ की, इस वृत के दिन महिलाएं बिना हल लगे चावल व फलो का उपयोग करती है, वहीं सुबह से ही माताएं वृत रख विधि विधान से पूजा अर्चन कर अपनी संतान की लंबी आयु की कामना की। जिसमें मिट्टी से भगवान का निर्माण कर बांस की लकडी,छुईला के पत्ते, कांस एवं महुआ के पत्ता को सजा कर पूजा अर्चना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...