https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

छत्तीसगढ़ की जंगल से पोंडी पहुंचा वायसन, ग्रामीणों ने भय का माहौल



अनूपपुर वनपरिक्षेत्र कोतमा के लतार अंतर्गत कक्ष क्रमांक 446 बडका पतेरा ग्राम पोंडी-चौंडी में गुरूवार की सुबह पिछले दो माह से अनूपपुर जिले में विचरण कर रहा पांच वर्षीय नर वायसन देखा गया। जो क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर भ्रमण करने बाद शाम केवई नदी के किनारे जंगल में चला गया। वायसन को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों को आशंका है कि जंगली भैसा कहीं किसी ग्रामीण पर हमला न कर दे। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वनपरिक्षेत्र कोतमा रेंजर आरएस त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर रामनरेश शर्मा, शिवचरण पुरी के साथ वनअमला स्थल पर पहुंचकर वायसन की निगरानी कर रही है। विदित हो कि दो माह पूर्व यह वायसन छत्तीसगढ़ के जंगल से जैतहरी, राजेन्द्रग्राम का भ्रमण करते हुए अब कोतमा क्षेत्र के भालूमाड़ा की ओर पहुंचा है। ग्रामीणों ने वनविभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों व वन्यजीव की सुरक्षा मददेनजर तत्काल पकड़ उसे वन अभ्यारण भेजे जाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...