https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

प्रदेश के अंतिम वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में यात्री टिकट पाने परेशान

प्रदेश के अंतिम वेंकटनगर रेलवे स्टेशन में यात्री टिकट पाने परेशान
 अनूपपुर जिले व प्रदेश के अंतिम रेलवे स्टेशन वेंकटनगर वही रेल्वे स्टेशन जहां ट्रेन का इंजन छत्तीसगढ़ में और बोगिया म.प्र.में खड़ी होती है। जहां टिकट काउंटर से यात्रियों को यात्रा के लिए टिकट न मिल पाने के कारण टिकट के लिए यात्रियो को परेशान होना पड़ता है। वहीं यात्रियों को टिकट न मिलने पर मजबूरी में उन्हे बिना टिकट के यात्रा करना पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हे जुर्माना का सामना भी करना पड़ता है। वहीं वेंकटनगर स्टेशन के टिकट कांउटर से टिकट ने मिलने के संबंध में स्टेशन मास्टर से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि वेंकटनगर स्टेशन में यात्रा टिकट की सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ठेका दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा बीते 8 माह से अपने कार्यो में किसी तरह की रूचि नही दिखाते हुए लगातार अनुपस्थित है। जिसके बाद रेल यात्रियो को यात्रा टिकट के लिए वेंकटनगर स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय निकाल यात्रियो को टिकट तो देते है लेकिन स्टेशन में ट्रेन पहुंचते ही वें अपने कार्यो में लग जाते है। जिसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक द्वारा लगातार अपने वरिष्ठ कार्यालय से की गई है, लेकिन रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा ठेकेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिसके कारण वेंकटनगर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट के ही मजबूरन में सफर करना पड़ता है और जुर्माना देने मजबूर होना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...