अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम अनुविभागीय
पुलिस थाना क्षेत्र के करनपठार थाना में पदस्थ थाना प्रभारी, मुंशी सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों
द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासी परिवारों को झूठे मुकदमे में फंसाने तथा एसके एवज
में एवज में मोटी रकम की मांग के विरोध में मंगलवार ४ सितम्बर को गोंडवाना गणतंत्र
पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने करनपठार थाने का घेराव करते हुए आमसभा आयोजित की
और रैली निकाली। साथ ही प्रदेश के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री के नाम राजेन्द्रग्राम
अनुविभागीय पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गोंगपा द्वारा थाना प्रभारी अरविंद
साहू, मुंशी संतोष पांडेय को अन्य स्थान स्थानांतरित कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में गोंगपा ने तीन बिन्दूओं पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर बताया
कि थाना प्रभारी, मुंशी के क्रिया कलाप से क्षेत्रीय जनता परेशान और असंतुष्ट
हैं। गरीब आदिवासियों को झूठे मुकदमें में फंसाने का भय फैलाकर उनसे मोटी रकम वसूल
किया जाता है। जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी व मुंशी ने
भंवर सिंह धुर्वे पिता अमर सिंह धुर्वे ग्राम पिपरखुटा के साथ गाली-गलौच कर ७ जून को
मारपीट की थी, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। जबकि भवर सिंह को झूठी मुकदमा में फंसाने
का भय दिखाकर १२ हजार रूपए लिए उसे वापस कराए जाए की बात शामिल की है। गोंगपा की रैली
और आमसभा के साथ थाना घेराव के दौरान कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहा। हालांकि
थाना घेराव की सूचना पर राजेन्द्रग्राम सहित अन्य थानो से पुलिस बलों को सुरक्षा के
लिए तैनात रखा गया।
इनका कहना है
गोंगपा का अपना कार्यक्रम था,
थाना प्रभारी
सहित अन्य के खिलाफ शिकायत की है। इसके लिए एसडीओपी राजेन्द्रग्राम को जांच के निर्देश
दिए हैं, जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें