https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

उपजिलाध्यक्ष ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान



अनूपपुर। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। मुख्यालय में उपजिलाध्यक्ष ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत ठोडीपानी तहसील जैतहरी निवासी लल्ला सिंह गोड़ नें शासकीय भूमि पर बनी प्रार्थी की रहायसी मकान बाडी की मौके स्थल से आवश्यक जॉच करायी जाकर प्रार्थी के नाम पट्टा दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम देवरी ग्राम पंचायत कंचनपुर तहसील पुष्पराजगढ़ रामप्रसाद सिंह, बनमाली सिंह ने ग्राम पंचायत कंचनपुर अन्तर्गत ग्राम देवरी में शासकीय पौधा रोपड़ कार्य विकास में बांधा डालनें के संबंध में, अनूपपुर के वार्ड ०७  जानकी वर्मा ने राजस्व प्रकरण में समय सीमा में व समय सीमा व्यतित होने के बाद भी तहसीलदार अनूपपुर द्वारा आदेश पारित न करने के कारण परेशानी उठानी पड रही है जिसपर कार्यवाही किये जाने के संबंध में, ग्राम कोदैली पटवारी हल्का बकेली निवासी रामकृपाल ने सीमांकन नक्सा कम्प्यूटर में दर्ज कराये जाने के संबंध में, ग्राम छिल्पा केदार प्रसाद पिता लच्छू साहू ने ई-उपार्जन हेतु पंजीयन कराने के संबंध में आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...