यातायात नियमों का पालन करने यातायात
विभाग ने की जिलेवासियों से अपील
अनूपपुर। जिले में
यातायात सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने एवं सुरक्षित यात्रा के साथ ही सड़क
दुर्घटनाओं में कमी लाने 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड में सड़क सुरक्षा
सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक
तिलक सिंह, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष नपाध्यक्ष
अनूपपुर रामखेलावन राठौर उपस्थित रहे। आयोजन में आमजन को यातायात की सुरक्षा को लेकर
पुलिस एवं पत्रकारो ने जिले में सड़क सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयासो को रखा,
जिसमें नपा
व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नगर भ्रमण कर नपा के नाली के बाहर तक लगाए जाने वाले
दुकान के संचालको को समझाईश देने तथा न मामने पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश,
सड़को पर घुमने
वाले आवारा पशुओं पर कार्यवाही, हेलमेट के उपयोग करने, वाहन का बीमा आवश्यक रूप से कराए
जाने, वाहन में निर्धारित प्रारूप में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराए जाने, चार पहिया वाहन चलाते समय
सीट बेल्ट का उपयोग किए जाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न किए जाने,
दुपहिया वाहन
में 3 सवारी न बैठाए जाने, यातायात संकेतो का पालन करने संबंधी मुद्दो पर चर्चा की गई।
आदर्श थाना बनाने पुलिस कर्मी लगाए
हेलमेट
पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने कहा
कि जिले के सभी थानो व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाने के सभी पुलिस कर्मियो को हेलमेट
लगाने जागरूक करे, जिसको लेकर शत प्रतिशत हेलमेट लगाने वाले पुलिस कर्मियो वाले
थानो को आदर्श थाना घोषित कर थाना निरीक्षको व चौकी प्रभारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
इसके लिए सभी पुलिस कर्मियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के सख्त निर्देश
थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा दिया जाए। जिसके कारण आमजन भी पुलिस द्वारा हेलमेट लगाए
जाने की पहल को देखते हुए इस अभियान में जुडकर जागरूक हो।
निकाली गई हेलमेट रैली
यातायात सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित
कार्यक्रम पर जहां पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस ने अपने अपने विचार व्यक्त
किए। वहीं कार्यक्रम में यातायात नियमों को समझाईश देते हुए लोगो को जागरूक करने तथा
यातायात नियमों के पालन कराने के लिए ११ सितम्बर तक लगातार अभियान चलाते हुए लोगो को
जागरूक किए जाने एवं यातायात नियमो के निर्देशो का पालन करने संबंधी पहल की गई। आयोजन
के बाद पुलिस, प्रतिनिधि व पत्रकारो ने नगर में हेलमेट रैली निकाली गई, जो बस स्टैण्ड से अंडर ब्रिज
होते अमरकंटक तिराहे तथा वहां से वापस होते हुए रेलवे स्टेशन तिरहा होते हुए बस स्टैण्ड
पहुंची जहॉ रैली का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें