यातायात नियमों का पालन करने यातायात
विभाग ने की जिलेवासियों से अपील
आदर्श थाना बनाने पुलिस कर्मी लगाए
हेलमेट
पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह ने कहा
कि जिले के सभी थानो व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने थाने के सभी पुलिस कर्मियो को हेलमेट
लगाने जागरूक करे, जिसको लेकर शत प्रतिशत हेलमेट लगाने वाले पुलिस कर्मियो वाले
थानो को आदर्श थाना घोषित कर थाना निरीक्षको व चौकी प्रभारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
इसके लिए सभी पुलिस कर्मियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के सख्त निर्देश
थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा दिया जाए। जिसके कारण आमजन भी पुलिस द्वारा हेलमेट लगाए
जाने की पहल को देखते हुए इस अभियान में जुडकर जागरूक हो।
निकाली गई हेलमेट रैली
यातायात सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित
कार्यक्रम पर जहां पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस ने अपने अपने विचार व्यक्त
किए। वहीं कार्यक्रम में यातायात नियमों को समझाईश देते हुए लोगो को जागरूक करने तथा
यातायात नियमों के पालन कराने के लिए ११ सितम्बर तक लगातार अभियान चलाते हुए लोगो को
जागरूक किए जाने एवं यातायात नियमो के निर्देशो का पालन करने संबंधी पहल की गई। आयोजन
के बाद पुलिस, प्रतिनिधि व पत्रकारो ने नगर में हेलमेट रैली निकाली गई, जो बस स्टैण्ड से अंडर ब्रिज
होते अमरकंटक तिराहे तथा वहां से वापस होते हुए रेलवे स्टेशन तिरहा होते हुए बस स्टैण्ड
पहुंची जहॉ रैली का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें