https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हेतु वरिष्ठ अध्यापिका अंजली सिंह होगी सम्मानित



शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यो पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक अंजली सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यो को लेकर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक के क्षेत्र में किए गए कार्यो जिनमें शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम, शिक्षा में नवाचार, बालिका शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर प्रयास, पाठ्योत्तर गतिविधियों जैसे क्रीडा, रेडक्रॉस, स्काउट गाइड में छात्रों की रूचि को जागृत करने, विद्यालय में समय.-समय पर आयोजित सांस्कृति एवं साहित्यिक गतिविधियों में सहभागिता, 6 से 14 वर्ष के समस्त अप्रवेशी बालक व बालिकाओं का विद्यालय में प्रवेश दिलाने, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता स्थापित करने हेतु विद्यालय में गाइड दल का गठन कर उसका विधिवत संचालन किए जाने, पर्यावरण को बढ़ावा देने में वरिष्ठ अध्यापिका अंजली सिंह को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वहीं शिक्षिका अंजली सिंह को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने किए जाने पर कलेक्टर अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऋषि कुमार सिंघई, जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल सहित म.प्र. शिक्षक संघ जिला, तहसील एवं ब्लॉक इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं  समस्त शिक्षको ने शुभकामना दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...