https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 सितंबर 2018

राष्ट्रीय आमजन पार्टी की तीसरे दिन भी धरना आंदोलन जारी

अनूपपुर। राष्ट्रीय आमजन पाटी द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर लगातार तीसरे दिन भी इंदिरा तिराहे के पास धरना आंदोलन जारी किए हुए है, जहां राष्ट्रीय आमजन पार्टी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपपुर अपने विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रीय आमजन पार्टी का आंदोलन के तीसरे दिन सैकडो निवेशको ने अपने अपने दस्तावेज एकाग्र किए जिनमें पीएसीएल, रोजवैली, गरिमा, ओंम सांई नाथ, सांई प्रकाश, पिनकॉन, पन्ना क्रेडिट को-ऑपरेटिव, कोलकत्ता वेयर, सांईराम, सनसाईनाथ, बीएनगोल्ड, बीएनजी, सृष्टि वेयर, मिलियन माइंस, केएमजे इत्यादि कंपनी बांड पेपर की छायाप्रति एकत्रित किए वहंी लगभग ५०० सहयोगियों में राष्ट्रीय आमजन पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए और संकल्प लिए कि अगर चुनाव के पहले हमारे मेहनत एवं खून पसीने की कमाई का पैसा वापस नही हुआ तो हम अपना प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उतारेगे व गद्दी छीनने और ब्याज सहित अपना पैसा वापस लेगे। उन्होने बताया कि शासन द्वारा ही चिटफंड कंपनियों को रजिस्ट्रेशन दिया, म.प्र. शासन ने ऑफिस खोलने की अनुमति दी तो हमने अपना पैसा लगाया और प्रधानमंत्री ने २ लाख कंपनियों को बंद कर दिया जिससे लाखो कर्मचारी बेरोजगार हो गए एवं २ करोड निवेशको का पैसा वापस नही दिया जा रहा है। इसका जवाब जनता चुनाव में देगी। राष्ट्रीय आमजन पार्टी ने बताया की अगर शासन एवं प्रशासन से हमारी मांग है कि जिन कंपनियों को संरक्षण देते हुए रजिस्ट्रेशन दिया गया उनसे हमारे जमा पैसे जल्द से जल्द वापस कराए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...