https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 सितंबर 2018

हत्या की आशंका को लेकर बीच सड़क पर शव रख परिजनो एवं ग्रामीणो ने किया चक्काजाम

आधे घंटे अमरकंटक मार्ग रहा अवरूद्ध, आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने खोला जाम
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बेलगवां तिराहे के पास अमरकंटक मार्ग में अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए मुन्नालाल चौधरी की मौत हो जाने पर गुस्साएं परिजनो एवं ग्रामीणो ने मुन्नालाल की हत्या किए जाने की आशंका को लेकर बीच सड़क में शव रख चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजेन्द्रग्राम पुलिस ने लगातर परिजनो एवं ग्रामीणो को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणो एवं परिजनो ने जाम खोल शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया।
यह है मामला
ग्राम बेलगवां में 25 अगस्त को मुन्नालाल चौधरी उम्र 55 वर्ष को गंभीर हालत में सड़क के मिलने की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो जाने का मामला पंजीबद्ध करते हुए सूचना परिजनो को दी गई, जहां परिजनो ने घायल मुन्नालाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया, जहां घायल की गंभीर अवस्था देखते हुए डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय तथा वहां से जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां 2 अगस्त को उसकी मौत हो गई। जिसके संबंध में सूचना परिजनो द्वारा पुलिस को दी गई, जहां राजेन्द्रग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की बात कही गई, लेकिन कई बार सूचना देने के बाद पुलिस के न पहुंचने पर गुस्साएं परिजनो एवं ग्रामीणो ने 4 अगस्त को बेलगवां तिराहा स्थित अमरकंटक मार्ग के बीचो बीच शव रख जाम लगा दिया।
हत्या का लगाया आरोप
परिजनो का आरोप है कि पुलिस मुन्नालाल की मौत को सड़क हादसा बता रही है, लेकिन उसकी हत्या की गई है। परिजनो ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि मृतक मुन्नालाल चौधरी जिस टेक्सी से गांव आ रहा

था, उस टैक्सी के मालिक के साथ उसका घरेलू विवाद चल रहा है, तथा टैक्सी मालिक एवं चालक ने मुन्नालाल को अपनी टैक्सी में जबरजस्ती बैठाया गया और रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई।
तीन घंटे तक रहा मार्ग अवरूद्ध

परिजनो ने हत्या की आशंका को लेकर किए चक्काजाम के कारण तीन घंटे तक अमरकंटक मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध रहा, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओपी राजेन्द्रग्राम प्रतिपाल ङ्क्षसह एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच ग्रामीणो को लगातार समझाईश देती रही, जहां एसडीओपी पुष्पराजगढ़ की समझाईश एवं पूरे मामले की सही तरीके से जांच करने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणो ने जाम खोला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...