https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांध अध्यापक करेंगे विरोध



अनूपपुर। मुख्यमंत्री द्वारा एक कैडर एक विभाग की घोषणा की गई थी लेकिन राजपत्र में 3 कैडर एवं दो विभाग बना दिया गया संविलियन के नाम पर जुलाई 18 से नई नियुक्ति की जा रही है, जिसके विरोध में शासकीय अध्यापक संगठन एवं अपने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ शिक्षक दिवस के दिन अध्यापक काली पट्टी बांधकर नई नीति का विरोध जताएंगे। नई नियुक्ति को संविलियन के नाम से आदेश जारी किया जाए जिस तरह से शिक्षाकर्मी से 2007 में अध्यापक संवर्ग का आदेश जारी हुआ था और उसमें शिक्षाकर्मी में काम किए गए सेवा की गणना निरंतरता लिखा गया था। लेकिन इस आदेश में विरोध के बाद अध्यापक संवर्ग की सेवा सम्मिलित किए जाने के प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है वह भी आदेश नहीं है। हम अपनी नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना किए जाने की मांग करते हैं तथा छत्तीसगढ़ सरकार की तरह आदेश जारी हो जिसमें सारी सुविधा व्याख्याता शिक्षक सहायक शिक्षक का नाम हो सभी साथी 5 सितंबर को अपने विद्यालय काली पट्टी बांधकर जाएंगे और 3 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के विवेकानंद हाल में उपस्थित होकर अध्यापक की समस्याओ का ज्ञापन कलेक्ट्रर को ज्ञापन सौंपेगे। अध्यापक श्रीनिवास तिवारी, संतोष मिश्रा, धर्मराज शुक्ला, आदिल खान,भूपेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र विराट,दीपक जयसवाल, शीलवंत,राजेश नापित, कौशलेंद्र सिह,सी.पी.तिवारी,सरोज शुक्ला,अलका यादव आदि पदाधिकारीयो ने अपील की है कि अधिक से अधिक में पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...