https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 10 सितंबर 2018

युवक कांग्रेस ने प्र.म. का जलाया पुतला, पेट्रोलियम उत्पादो की महंगाई पर कांग्रेस का बंद रहा असफल



बैलगाड़ी में बैठकर पहुंचे ज्ञापन सौंपने अनूपपुर। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में १० सितम्बर को कांग्रेस के बंद का आह्वान पर जिला मुख्यालय में बंद का असर असफल रहा है। जहां कांग्रेस जनो ने बाजार बंद में अपनी असफलता को देख सुबह ८ बजे बाजार खुलने के समय का फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकान संचालको द्वारा सुबह ९ बजे ही अपने आप को कांग्रेस की इस विरोध से हटकर बताते हुए सभी प्रतिष्ठाने खोल ली, वहीं जिला मुख्यालय के तिराहो-चौराहो सहित मुख्य मार्गो में चहल पहल बनी रही। वहीं इंदिरा तिराहे में कांग्रेसजनो के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित अन्य लोगो को मिलाकर एक सैकडा की संख्या में ही सिमट गई। वहीं दोपहर २.३० बजे बैलगाडी की सवारी करते हुए कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अनूपपुर नदीमा शिरी को ज्ञापन सौंपा।
चचाई,बिजुरी रहा पूर्णत: बंद 
पेट्रोलियम उत्पादो की लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध पर चचाई व बिजुरी नगर में बंद पूर्णत:सफल रहा है, जहां बिजुरी में जिला संगठन सचिव जावेद अख्तर ने नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि वो सत्ता में आए तो तो पेट्रोलियम सहित कांग्रेस के शासन में बढ़ी हुई मंहगाई को कम कर देगे, लेकिन ऐसा हुआ। विधुत नगरी चचाई में भी पूर्णत: बंद का असर रहा जहा कांग्रेस जनो ने बजार बंद करा पेट्रोलियम उत्पादो की लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध दर्ज कराया। वहीं कोयलांचल बंद को सफल बनाने में कांग्रेस के मुकेश शुक्ला, सुनील निगम, शिव बाबू शुक्ला, अरूणेन्द्र सिंह, महेंद्र ताम्रकार, हरीश मोटवानी, मो. इसलाम, मो. युनूस, बृजेश सिंह, अशोक मिश्रा, जमुना मिश्रा, जेठू सिंह, पुष्पराज सिंह, मो. रईस, गुड्डा पांडेय, गुड्डा उमार्लिया, पंकज पांडेय, राजेश सिंह के साथ विमला पटेल, आमना खान, मनीषा पाव, उषा सिंह, रीना मोगरे, सुमन सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक के अग्रह पर गिराए शटर
पेट्रोलियम पदार्थो के कीमतों हो रही वृद्धि के विरोध में विधायक मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में रैली निकाल केन्द्र सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन कर बाजार बंद करवाया गया। सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर का भ्रमण कर बढती महंगाई को लेकर केन्द्र एंव प्रदेश सरकार को कोसा। हालंाकि सुबह व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दी थी, लेकिन सुबह ११ बजे विधायक के निवेदन पर शहर के व्यापारियों ने अपना शटर गिरा दिया। जिसके बाद दोपहर २ बजे बाद पुन: दुकानें खुली। वहीं बंद को लेकर सुबह से प्रशासन अलर्ट रही। 
जमुना में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
बदरा में जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवा कर अपना मोदी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं जमुना कॉलोनी में युवक कांग्रेस युवा द्वारा मुख्य बाजार जमुना कॉपरेटिव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। यहां पर कांग्रेसी दो गुटों में बटे हुए दिखे और दोनों ही गुट अपने अपने तरीके से भारत बंद में दुकानों को बंद कराने तथा विरोध दर्ज कराने में लगे रहे।
व्यापारियों ने बंद का किया विरोध
भारत बंद के आह्वान पर भालूमाड़ा क्षेत्र में बंद का असर नहीं रहा। जमुना सहित भालूमाड़ा व बदरा में रोजाना की तरह समस्त दुकानें खुली रही। जहां सुबह 9 बजे जमुना में कुछ कांग्रेसजनों ने दुकानें बंद कराने का दबाव बनाया, लेकिन उनके जाते ही लोग अपनी अपनी दुकानें खोल दी। इसी प्रकार भालूमाड़ा में भी दोपहर 12 बजे कुछ कांग्रेस जनों ने दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया। जहां लोगों ने दुकानें बंद करने का विरोध जताते हुए दुकानें बंद नहीं की। यहां तक भालूमाड़ा में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की दुकानें भी खुली रही और कांग्रेसी बंद करने कहते रहे। लेकिन दुकानें बंद नहीं हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...