https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 8 सितंबर 2018

हर एक जागरूक करने का प्रण लिए संगीता सुगढ अनूपपुर बनाने के लिए प्रयासरत



अनूपपुर। स्वच्छ व सुंदर बनाने एवं सुंदरता बनाए रखने के अभियान की सफलता सभी के साथ निरंतर प्रयास पर अवलंबित है। कलेक्टर अनुग्रह पी के नेतृत्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में समस्त अधिकारियो के साथ आम नागरिक जिले को स्वच्छ बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की छात्रा संगीता सिंह कहती हैं स्वच्छता की प्राप्ति सही मायने तभी हो सकती है जब हर एक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। न तो वे स्वयं गंदगी करे न किसी और करने दें। किसी की भी गलती से अगर गंदगी होती है तो खामियाजा पूरा समुदाय भुगतता है। जिसे लेकर सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इन प्रयासों का असर अब दिखने लगा है। पर लक्ष्य पास प्रतीत तो हो रहा है, परंतु समग्र स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी को जुटना होगा और वो भी अनवरत। अनूपपुर को सुंदर और सुगढ बनाने हेतु हर एक को आगे आना पड़ेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सिडाना ने सभी नागरिकों और प्रबुद्घ जनो से इस अभियान में शामिल होकर जन जागरूकता लाने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...