हेलमेट मेरी जान सीडी का हुआ विमोचन,
नियमों की दी
गई जानकारी
अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी
लाने के लिए जिला यातायात विभाग द्वारा 4 से 11 सितम्बर तक यातायात जागरूकता
का अभियान चलाया गया, जहां इस अभियान में विद्यालयो, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं
को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही बस स्टैण्ड में यात्रियों एवं वाहन
चालको को नियमों का पाठ पढाया गया, जिसके बाद ११ सितम्बर को इंदिरा तिराहे में यातायात जागरूकता
कार्यक्रम का समापन किया गया। जहां कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह,
अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एस.एस. प्रसाद, पुष्पराजगढ़ प्रतिपाल सिंह
ने यातायात के प्रति लोगो एवं बच्चो में जागरूकता लाने हेलमेट मेरी जान सीडी का विमोचन
किया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय यमराज भी धरती लोक में आने पर हेलमेट लगाने
एवं उसके उपयोग की जानकारी दी गई। वहीं हेलमेट मेरी जान को स्थानीय पत्रकार बीजू थामस
ने मनाई जिसे यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद
प्रेषित किया गया। वहीं इस अभियान में के समापन में जिला परिवहन अधिकारी ललिताराम सोनवानी
सहित जिले के सभी थानो के थाना निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। जिसके बाद पुलिस
अधीक्षक ने यातायात जागरूकता के लिए हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट का उपयोग करने, यातायात संकेतो का पालन करने,
नशे में वाहन
न चलाने एवं वाहन से संबंधित दस्तावेजो को अपने पास रखने के लिए लोगो को जागरूक किया
गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें