https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

सरल एवं समाधान योजना शिविर में ग्राम बरगवां के ३७४ हितग्राही हुए लाभान्वित



अनूपपुरजनपद पंचायत जैतहरी के विद्युत विभाग ने ग्राम पंचायत बरगवां में सरल एवं समाधान योजना शिविर लगाने के साथ घर-घर जाकर 374 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक संबल योजना के अंतर्गत सरल बिजली बिल योजना में अनूपपुर जिले में 44 हजार 845 एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना में 31 हजार 970 कुल 76 हजार 815 उपभोक्ताओं को दोनों योजनाओ के अंतर्गत लाभ दिया गया और 26 करोड 34 लाख रूपए की राशि का बिल माफ किया जा चुका है। शिविर में कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम, सहायक अभियंता दिनेश तिवारी, कनिष्ठ अभियंता आर.एस. त्रिपाठी, लाइनमैन एवं मीटर रीडर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जीप और बाईक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 बाईक सवार की मौत

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाईक की आमने-सामने भिड़...