अनूपपुर। जनपद पंचायत
पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदाटोला के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा महात्मा गांधी
नरेगा योजना अंतर्गत कराए गए विभिन्न निर्माण कार्य जैसे मेड़ बंधान, नवीन तालाब, पीसीसी रोड, मिट्टी मुरूम रोड एवं सामुदायिक
प्लांटेंशन कार्य तथा कपिलधारा कूप के कार्यो मे फर्जी मस्टर रोल में अपने रिश्तेदारो
एवं मृतकों के नाम से पैसा आहरण किए जाने की शिकायत हुई है। नेहरू रोजगार योजना अंतर्गत
शिकायत पत्र मे 131 शिकायत कर्ताओं ने काशी राम उम्र 71 वर्ष, गोंदी बाई उम्र 69 वर्ष जिनका जॉब कार्ड क्रमांक
182 ग्राम करौंदा टोला बनकर 23 हजार 575 रूपए 51 पैसे सचिव एवं रोजगार सहायक की मिली भगत से आहरण कर
बंदरबांट की गई।
रिश्तेदारो के नाम पर निकाली गई राशि
सचिव रोजगार सहायक ने अपने भाई बैजनाथ
पिता काशीराम जॉब कार्ड क्रमांक 76 उनकी पत्नी प्रेमवती पति बैजनाथ के नाम से 29 हजार 724 रूपए फर्जी तरीके से आहरित
किया गया, जबकि प्रेमवती पति बैजनाथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, इसी तरह रोजगार सहायक ने
अपने भाई लोकनाथ पिता काशीराम जॉब कार्ड क्रमांक 78 जिनके नाम फर्जी मस्टर रोल से 87 हजार 780 रूपए एवं राजाराम पिता काशीराम
जॉब कार्ड क्रमांक 183 है जिनके नाम 53 हजार 742 रूपए का आहरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें