https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 2 सितंबर 2018

जिला प्रशासन बेसुध, तीन दिनों लगातार लग रही जाम

कीचडयुक्त सड़क में आए फंसते वाहन, राहगीर होते परेशान

अनूपपुर अनूपपुर-जैतहरी मार्ग की बदहाली और जिला प्रशासन की बेसुध ने अनूपपुर नगरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार की सुबह कोयला से लदा ट्रक दलदलयुक्त सड़क में जा फंसा, जिसके बाद पीछे आ रही सैकड़ो की तादाद में भारी वाहनों का जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं कीचडय़ुक्त अनूपपुर-जैतहरी मार्ग भारी वाहनों की लंबी कतार में तब्दील हो गया। वहीं जैतहरी की ओर से आने वाली सैकड़ों वाहनें भी दूसरी छोर पर पूरी तरह सड़क जाम कर दी। घटना की सूचना यातायात प्रभारी को दी गई, जहां मौके पर पहुंचा यातायात अमला ने सड़क निर्माण ठेकेदार के माध्यम से जेसीबी और पॉकलेन के द्वारा फंसे ट्रक को बाहर निकाला जा रहा है और वाहनों को एक-एक कर दोनों दिशाओं की ओर रवाना किया। न्यायालय परिसर से चंद दूरी पर निर्माण के लिए उधेड़ी गई सड़क भारी वाहनों की आवाजाही में दो फीट गहरे दलदलयुक्त सड़क में तब्दील हो गई है। जिसे पूर्व में लगी जाम की समस्या के बाद यातायात पुलिस प्रभारी द्वारा मोटे बोल्डर से भराने के निर्देश दिए थे। लेकिन ठेकेदार ने निर्देशों को अनदेखी कर दी। जिसके बाद शनिवार की सुबह हल्की बारिश के उपरांत दलदली बनी मिट्टी भारी वाहनों के लिए मुसीबत बन गई। आलम यह रहा कि दोपहर तक सड़क पर मिट्टी, मुरूम तथा गिट्टी डालकर उसे समतली करने का कार्य किया गया। इस दौरान दोनों दिशाओं से वाहनों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही। यातायात प्रभारी का कहना है कि अगर ठेकेदार ने सड़क समतलीकरण की व्यवस्था नहीं बनाई तो यह जाम रोजाना लगते रहेंगे। एक ओर जहां अनूपपुर सहित मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक और यात्री परेशान है, वहीं मामले में जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जबकि पूर्व में सभ्भगायुक्त जे.के.जैन ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए अन्य को टेंडर देते हुए निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए थे। लेकिन चार माह बाद भी प्रशासन की अनदेखी बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...