https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 1 सितंबर 2018

बदहाल बस स्टैण्ड राजेग्राम का तहसीलदार ने किया निरीक्षण



राजेन्द्रग्राम। बस स्टैण्ड राजेन्द्रग्राम में फैली अव्यवस्थाओं, गदंगी, कीचडयुक्त बस स्टैण्ड परिसर से यात्रियों को होने वाली परेशानियों की लगातार शिकायतो के बाद ३१ अगस्त को तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने नए बस स्टेण्ड का भ्रमण कर जायजा लिया एवं ग्राम पंचायत सचिव शुक्ला यादव को परिसर में पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण के किए जाने के निर्देश दिए। वहीं बस स्टैण्ड में संचालित दुकानदारो को सख्त निर्देश देते हुए हिदायत दी कि वे अपनी दुकानो को निश्चित स्थान पर लगाए जिससे सड़को का आवागमन प्रभावित न हो। तथा प्रत्येक दुकानदारों को कहा गया कि दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने कूड़ादान रखें ताकि बस स्टैण्ड परिसर में फैली गंदगी को रोका जा सके। वहीं ऐसा न करने वाले दुकान संचालको व व्यक्तियों पर ५ हजार से लेकर १५ हजार तक जुर्माना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...