मतदाता सूची दुरुस्त करने दिए गए
विस्तृत निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी अनुग्रह पी ने निर्वाचन कार्य से जु$डे समस्त सेक्टर ऑफिसर्स को निर्वाचन
कार्य सम्बंधी विशेष बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त
पुनरीक्षण की ब$ढाई हुई सीमा का पूरा लाभ उठाते हुए मतदाता सूची को पूर्णतया
दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य ७ सितम्बर तक किया जा सकेगा।आपने समस्त सेक्टर ऑफिसर्स
को सौंपे गए मतदान केंद्र अंतर्गत ग्राम सभा आयोजित कर मतदाता सूची एवं दावा आपत्ति
सूची का वाचन करवाने के निर्देश दिए हैं। इन ग्राम सभाओं में बीएलओ, ग्राम रोजगार सहायक,
आंगनवा$डी सहायिका, एनआरएलएम सम्बंधित स्वसहायता
समूह, कोटवार एवं आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर के आदेशानुसार सेक्टर
ऑफिसर्स मतदान केंद्र अंतर्गत जिन मतदाताओं का नाम छूट गया है, जो मृत हो गए हैं अथवा जो
मतदाता वोटर पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन चाहते है उस हेतु सम्बंधित प्रपत्र
में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही करवाएँगे। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रो में
मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण, बिजली, पानी, रैम्प, भवन की स्थिति, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता
के साथ वल्नरेबल एवं क्रीटिकल पॉकेट चिन्हांकन कर ग्रामवासियों से चर्चा कर संभावित
कारणो पर प्रतिवेदन देंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों को १० प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन,
दिव्यांग जनो
की सूची निर्धारित प्रपत्र में प्रदान करने के साथ २ प्रतिशत नवविवाहिताओं के,१ प्रतिशत दिव्यांग जनो के,२ प्रतिशत हाल ही में मृत्यु
वाले, ३ प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के एवं २ प्रतिशत पहुँच विहीन दुर्गम क्षेत्रों
में निवास करने वाले परिवारों का स्थल भ्रमण कर जानकारी प्रदान करनी होगी।
मतदाताओं को करें मतदान के लिए जागरूक
कलेक्टर ने समस्त सेक्टर अधिकारियों
को ग्राम सभाओं के दौरान एवं हाट बाजारो के दिन ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करवाने,
मतदाताओं को
जागरूक करने हेतु रैली,मानव शृंखला, निबंध लेखन आदि के माध्यम से मतदाताओं
को वोट करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी
समेत एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी समेत निर्वाचन कार्य सम्बंधित
नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें