अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर मे नगरीय निकाय के वार्डों के
आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभागार मे ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं
कलेक्टर अनुग्रह पी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। नगरपालिका के
आरक्षण के नियमानुसार वार्ड क्र. 2 अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड क्र. 6 एवं
10 अनुसूचित जनजाति के लिए इनमे से वार्ड क्र 10 अनुसूचित जनजाति महिला के
लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड क्र 1, 3, 5 एवं 14 को अन्य पिछड़ा वर्ग के
लिए इनमे से वार्ड क्र 3 एवं 5 को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित
किया गया है।इसी प्रकार वार्ड क्र 4,7,8,9,11,12,13 एवं 15 अनारक्षित घोषित
किए गए हैं। इनमे से वार्ड क्र 7,9,11 एवं 12 को अनारक्षित महिलाओं के लिए
आरक्षित किया गया है।
कार्यवाही के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर रामखिलावन राठोर, उप
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, एसडीएम अनूपपुर
नदीमा शीरी, सीएमओ पसान अजय श्रीवास्तव, सीएमओ अनूपपुर
आशीष शर्मा समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, आम नागरिक एवं पत्रकार
उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें