https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 2 जून 2018

ग्राम रक्शा के ग्रामीणो ने गांव को निर्मल व स्वच्छ बनाने चलाया अभियान

अनूपपुर। खुले मे शौच करना एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को दूर करने की जिम्मेदारी समस्त समाज की है। इस जिम्मेदारी का अहसास हो चुका है ग्राम रकसा के समझदार निवासियों को। ग्राम रकसा के निवासियों ने प्रेरक दल का गठन किया है। यह दल प्रात: उठकर ग्राम के सभी निवासियों को शौचालय उपयोग हेतु प्रेरित करता है। खुले मे जा रहे लोगो को अनुरोध कर समझाइश देकर शौचालय जाने के लिए भेज रहा है। ये सदस्य ग्रामीणो को यह भी समझा रहे है कि प्राकृतिक वातावरण पर सभी का समान अधिकार है। एक की गलती से भी वातावरण को क्षति पहुँचती है तो उसकी भरपाई समस्त सदस्यो को करनी पड़ती है। किसी भी व्यक्ति को समाज को क्षति पहुचाने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इस बात को उल्लेखित करते हुए प्रेरक समिति के सदस्य मूलचंद चर्मकार ने डिब्बा तोड़ो अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रामीणो ने इस बुराई के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। अब स्वच्छ अनूपपुर के लक्ष्य की वास्तविकता मे प्राप्ति दूर नहीं। अंदर से स्वप्रेरणा से लगाया गया बल ही इस अभियान को सफल बना सकता है। उक्त संदेश को गांव के घर-घर तक पहुंचाने के लिए ग्राम के सरपंच अमोल सिंह मार्को समेत नरोत्तम राठौर, रामलाल देवांगन, शंकर राठोर, सीएमसीएलडीपी के छात्र राजकुमार, प्रेम सिंह, अर्जुन पटेल, राहुल, देवधर मिश्रा एवं भल्लू सिंह आगे आकर अपने गांव को निर्मल व स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाते हुए प्रेरक समिति के सदस्य बने। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...