https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 जून 2018

हल्की सी बारिश में वेंकटनगर के कई घरो में घुसा पानी, पानी निकालने लोगो ने घंटो की मशक्कत

अनूपपुर  अमरकंटक तिराहे से लेकर वेंकटनगर तक बनाई जा रही 40 किमी लंबी सड़क का निर्माण 57 करोड़ 44 लाख की लागत से कराया जा रहा है। वहीं 17 नवंबर 2017 तक निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के 6 महीने बाद भी सीसी सड़क का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। वहीं 3031 मई को ग्राम पंचायत वेंकटनगर में हुई बारिश ने लोगो के लिए मुसीबत बन गई, जहां सड़क बनने के बाद पानी की निकासी की व्यवस्था नही होन के कारण घरो व दुकानो में पानी भर गया, इस बीच लोगो ने अपने घरो से पानी को निकालते देखे गए।
हल्की बारिश में हालात बदतर
वेंकटनगर क्षेत्र में सड़क बनने पर घरों की ऊंचाई सड़क से कम हो गई है। वहीं ठेकेदार या विभाग द्वारा बारिश का पानी की निकासी के लिए किसी तरह की कोई कार्ययोजना तैयार नही की गई है। जिसके कारण 30 मई को हल्की से बारिश ने वेंक

टनगर के कई घरो में पानी भर जाने से पानी निकालने के लिए लोगों को घंटों मेहनत करनी पड़ी।
पानी निकासी नही कोई व्यवस्था

ग्राम पंचायत वेंकटनगर के ग्रामीणो ने बताया कि सड़क बन जाने के कारण वार्ड क्रमंाक 9, 10, 11, 15, एवं 16 में निवास करने वाले लोगो को बारिश ने सबसे ज्यादा परेशान किया है। जिसके बाद पानी निकासी के लिए किसी तरह की व्यवस्था नही होने पर ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में की जा रही अनियमितता की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई में भी की गई थी लेकिन इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...