https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 1 जून 2018

नपा के 435 हितग्राहियो के आवास पडे अधूरे, जल्द किश्त न दिए जाने पर कांग्रेस करेगी आंदोलन

किश्त न मिलने से हितग्राही पन्नी लगा कर रहे निवास

अनूपपुर  जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जयंत राव एवं नपा अनूपपुर के पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी व रामाधार बैगा ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिका अनूपपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बीते 2 वर्षो से हितग्राहियो को नही मिल पा रहा है, जिसके कारण नगर के लगभग 435 हितग्राही पीएम आवास योजना की दूसरी एवं तिसरी किश्त पानी लगातार नपा के चक्कर काट परेशान हो रहे है। जिसमें वार्ड क्रमांक 15 के हीरा कहार जिसे पीएम आवास योजना का लाभ 2017 में पहली किश्त 15 हजार रूपए प्राप्त हुआ जिसके बाद उसने अपना कच्चा मकान तोड पीएम आवास का कार्य तो प्रारंभ कर दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक हितग्राही हीरा कहार को पीएम आवास की दूसरी किश्त जारी नही हो हुई। जबकि हीरा कहार ने पीएम आवास योजना के नियमानुसार सभी दस्तावेज जमा किया गया था जिससे उसे योजला का लाभ स्वीकृत किया गया था। ऐसे ही नगर के कई पीएम आवास योजना के हितग्राही दूसरी व तिसरी किश्त के लिए लगातार नगर पालिका के चक्कर काट रहे है। वहीं पिछले 2 वर्षो से किश्त न मिल पाने के कारण कई हितग्राही पन्नी का तम्बू लगाकर गुजर बसर कर रहे है। वहीं जब हितग्राही नगर पालिका पहुंच अपनी किश्त के संबंध में जानकारी चाहते है तो उनके साथ नपा के अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा दुव्र्यहार किया जाता है। जिस पर जिला कांग्रेस के महामंत्री ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियो को योजना का लाभ अतिशीघ्र दिलाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है। वहीं जल्द लाभ नही मिलने पर कांग्रेस पार्टी एवं पार्षदगण आंदोलन के लिए विवश होगें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...