https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

जिले में फलफुल रहा अवैध कारोबार पुलिस बनी धृतराष्ट्र, जुएं के फंड लगते पुलिस की शह पर

नही रूक रहा करोड़े के ऑनलाईन आईपीएल सट्टे का कारोबार, चुनौती देते सटोरियें
अनूपपुर। एक ओर सरकार अवैध कारोबारियों के खिलफा सिकंजा कस रहीं हैं तो वही अनूपपुर में अवैध कारोबार पुलिस को पूरा संरक्षण मिला हुआ हैं। जिले में कई थाना क्षेत्रों में आईपीएल सट्टे का कारोबार पूरी तरह से गर्म है। सट्टेबाज इस खेल में सक्रिय होकर हर मैच में करोड़ों रूपये का सट्टा प्रतिदिन लगवा कर लोगो को ठग रहे है। लेकिन सटोरियों की ऑनलाइन बुकिंग पर शिकंजा कसना अब अनूपपुर पुलिस के बस के बाहर हो चुका है। यहां तक आईपीएल सट्टा के सटोरियों का नाम पुलिस के जुबान में तो है, लेकिन मजाल है कि पुलिस इन सटोरियों पर कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा सके। ऑनलाइन आईपीएल सट्टे को जहां सटोरियों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से ऑपरेट कर रहे। जिसके लिये सट्टेबाजों ने पुलिस को सट्टा पकड़ने की खुली चुनौती दी है, लेकिन पुलिस भी इन सट्टेबाजों की तकनीकि के आगे पूरी तरह से बेवश हो चुकी है। इसी तरह जुएं के हालत हैं जिले के पुलिस की शह पर फंड लग रहें हैं। इन सटोरियों को पुलिस ने दिया अभयदान ऑनलाईन आईपीएल सट्टा के किंग माने जाने वाले सटोरियों पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिायों के पसीने छूट रहें है। जिनमें कोतवाली थाना क्षेत्र में संकल्पभ लेकर अपने को लकी समझने वाली जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चीत है। यह जोड़ी अपने आप को पाक साफ दिखाने के लिये तीसरे मास्टर माइंड सागर को छिपा कर रखे हैं। जो इस समूह के ऑनलाईन आईपीएल सट्टे को पूरी तरह से सागर ऑपरेट करता है। इतना ही नही सागर द्वारा 1333 की कार में बैठ अपने निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय छोड़ कर ऑनलाईन एप के माध्यम से बांटे गये कस्टमर आईडी से मिले दांव व पैसों के लेने देन, वसूली व हिसाब किताब का काम बाखूबी निभा रहा है, अब अगर दूसरे ग्रुप की बात की जाये तो शैफ और डाबरा अभी ऑनलाईन आईपीएल सट्टा में एक्टिव है। अगर कोतमा थाना क्षेत्र की बात की जाये तो यहां पर थाना प्रभारी ने आईपीएल सट्टा के सटोरियों को पूरी छूट दे रखे है। वहीं अमित, सचिन, आशु, मनोज, अतुल, छोटू व संजू नामक सटोरिया को कोतमा में सट्टा खिलाने के लिये अभयदान दिया गया है। वहीं अमित-सचिन बिजुरी से कोतमा आकर आईपीएल सट्टा में दांव लगवा रहे है। ऑनलाईन एप के माध्यम से सट्टे का खेल जानकारी के अनुसार आईपीएल सटोरिया जो कि अपने मोबाइल में डायमंड एक्सजेंच, 777, 99, गोल्ड, लोटस, महोश्वर सहित अन्य कई एप को इंस्टाल कर मास्टर आईडी लेकर आसपास के जिले सहित छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कस्टमर आईडी को बांट कर ऐप में चल रहे गेंद सेंशन, विकेट, बाउंड्री, रन तथा जीत-हार के ऑनलाईन भाव के हिसाब से लोगो को सट्टा खिलाया जा रहा है। इस पूरे खेल को ऑनलाईन तरीके से सटोरियें बाखूबी तौर से खेल कर पुलिस के सामने से निकल रहे है। जहां सटोरियों तक पहुंचना पुलिस के लिये बड़ा चुनौती बना हुआ है। वहीं सटोरिया ऑनलाईन गेम का फायदा उठाकर करोड़ो का लेन देन कर रहे है। आईपीएल मैच में दाव लगाने के लिए जिले मंे अलग-अलग नामों का लगभग 50 से अधिक आईडी संचालित है। जिनका पूरा कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, नागपुर, कोलकाता पुणे हैदराबाद, अहमदाबाद, छत्तीसगढ़ सहित दर्जन भर से ज्यादा बड़े शहरों से जुड़ा है और वहीं के एडमिन द्वारा अनूपपुर जिले के लोगो को आईडी एप्रुप कर यहां के सटोरियों को मास्टर आईडी दी गई है। जिसके बाद सटोरियों पूरे अनूपपुर जिले में अपने मास्टर आईडी से कस्टमर आईडी का जाल बिछा कर पूरा खेल संचालित किये हुये है। जुएं के फंड लगते पुलिस की शह पर जानकारी के अनुसार इस अवैध खेल के संचालन के लिये फुनगा चौकी से मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधुओं को अपनी मौन स्वीकृति दी गई है। तीन बंधुओं द्वारा पहले तो निजी गेस्ट हाउस में संचालन किया, लेकिन बाद में अपनी और अपने जुआड़ियों की सुरक्षा को भी बकायदा ध्यान में रखा और फुनगा चौकी प्रभारी से परमिशन प्राप्त कर ली, लेकिन डर का आलम इन तीनों बंधुओं के मन में बरकरार था। जिनमें मिश्रा बंधु निवासी बदरा, पांडेय बंधु निवासी कोतमा तथा अनूपपुर निवासी सोनी बंधु ने मिलकर ग्राम पंचायत देवरी में 5 दिनों का ट्रॉयल जुआ फड़ लगाकर ट्रॉयल किया जिसमे सफलता मिलते ही जुआड़ियों की बैठक कर प्रतिदिन लाखों के जुए का फड़ सजवा रहें। इसके पूर्व भी बिजुरी में श्यामू और रस्तोगी की जोड़ी, चचाई थाना क्षेत्र में चचाई में भूत-पवन की जोड़ी व अनिल-नूर की जोड़ी को इस अवैध खेल के संचालन में अनुमति मिली थी। लेकिन जुए फड़ के इस अवैध खेल की जानकारी चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद कुछ दिनों के लिये जुआं फड़ को पुलिस ने रोक लगा दी। वहीं कुछ दिनों से बंद चचाई व बिजुरी क्षेत्र के जुआ के बाद अब फुनगा चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र में खुलेआम जुआं खिलाने के लिये नए अनूपपुर व कोतमा के नये ग्रुप मिश्रा-पांडेय-सोनी को ग्राम पंचायत देवरी के बाहर बने बगीचे में अनुमति मिली है। जहां प्रतिदिन इस अवैध खेलके प्रेमियों द्वारा लाखों रूपये का दांव लगा रहे है और लाखों रूपये के दांव से मिलने वाली नाल की रकम को बकायदा हिस्सेदारों में बांटा जा रहा है। आग की तरफ फैली खबर जहां पूरे जिले को है, लेकिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस खेल से अंजान है। अवैध खेल को खेलकर हर वर्ग के लोग धनवान बनने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन मजाल है कि टोनी समूह के मिश्रा-पांडेय-सोनी बंधु अपना छोड़ किसी और भला धनवान बनाये हो। भाग्य के इस मोह जाल भरे इसे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके है। जिसमें युवा जुआ के लत में घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर है। एक समय एैसा था कि जुआड़ी व फड़ संचालक अनूपपुर पुलिस ने नाम से कांपते थे, लेकिन अब समय पूरी तरह बदल चुका है। यहां तो अब जुआ फड़ में पुलिस के आते जाते ही जुआरियों में नाल वसूल कर दे दी जाती है। जिसके कारण जुआरियों को पुलिस व उनके कानून का कोई डर नहीं रहा। थाना हो या चौकी उसके आसपास बेखौफ संचालित फड़ पुलिस की मौजूदा कार्यशैली की वास्तविकता का अपने आप में खुलासा किये हुये है। इनका कहना है जल्द ही आईपीएल सट्टेबाजों और जुएं के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की जायेगी। जितेन्द्र सिंह पवॉर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने रैली और धरना प्रदर्शन कर समाज सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। प्रदेश में केशरवानी समाज के आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के बंधुओं द्वारा एक ही समय पर कलेक्टर के माध्यम केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करें रैली और धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में केशरवानी समाज के आवाहन पर केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करें को लेकर केशरवानी समाज अनूपपुर ने समाज के प्रदेश मंत्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पूर्व नपा उपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता कहा कि केशरवानी समाज के अधिकतर लोग प्रदेश में हाथ ठेला, पान दुकान, सब्जी दुकान, या छोटी मोटी किराना दुकान के माध्यम से अत्यंत मेहनत करके जीवन यापन करते हैं। परंतु तब भी समाज सामान्य वर्ग में आता हैं जिससे उसे सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ और आरक्षण से वंचित रहना पड़ता है। केशरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल होने से समाज को कई योजना का लाभ मिल सकेगा। ज्ञापन सौंपन में बृजमोहन केसरवानी, प्रकाश केसरवानी, प्रेमचंद केसरवानी, महेंद्र केसरवानी, संतोष केसरवानी, कैलाश गुप्ता, राजकुमार केसरवानी, महेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अनिल केसरवानी, शैलेंद्र गुप्ता, धीरज गुप्ता, तीरथ गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष मधु केसरवानी, सुरेखा गुप्ता, रेखा, महेंद्र गुप्ता सहित समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहें।

आदिवासी छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई कार्य निम्न स्तर का पाए जाने उपयंत्री माझी निलंबित

अनूपपुर। सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास सकरा के मरम्मत एवं पुताई का कार्य निम्न स्तर का पाए जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर के उपयंत्री पी.एल. माझी को शासकीय धनराशि के अपव्यय के मामले में (म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विरूद्ध होने से दण्डनीय है।) कलेक्टर आशीष वशिष्ठय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। जानकारी अनुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अन्तर्गत समस्त छात्रावासों में चल रहे मरम्मत/ निर्माण कार्यों की माह फरवरी एवं मार्च 2023 में समीक्षा बैठक में उपयंत्री पी.एल.माझी को छात्रावास के मरम्मत एवं पुताई का कार्य उच्च स्तर का कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद भ्रमण के दौरान कन्या छात्रावास सकरा के अवलोकन में पाया गया कि छात्रावास में मरम्मत एवं पुताई का कार्य घटिया स्तर का काराया गया था। जिसे कलेक्टर ने पी.एल.मांझी उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के इस कृत्य को शासकीय धन राशि के अपव्यय की श्रेणी का मानते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया कर का जवाब चाहा गया जिसका जवाब को प्रस्तुत किया गया था, किन्तुी उपयंत्री मांझी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक न होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर नियत करते हुए निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

हैहय वंश ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध ज्ञापन सौंप अपराधिक मामला कायम करने की मांग

अनूपपुर। ताम्रकार और क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने और उनके आराध्य पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कोतमा पुलिस नगर निरिक्षक को ज्ञापन सौंप कर अपराधिक मामला कायम कर कार्यवाही करने की मांग की। ताम्रकार समाज और क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा सौपे गये ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अपने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें हैहयवंश एवं ताम्रकार समाज के आराध्य श्री राजराजेश्वर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने वाले वचन से अपमानजनक संज्ञाओं से संबोधित किया हैं जो बिना किसी आधार के जानबूझकर मिथ्या, असत्य, अनर्गल धार्मिक भावना लोक शान्ति भड़काने वाले अनर्गल कथन दिए हैं। जो अपने को चर्चित करने के लिए उन्होंने ऐसा कार्य किया हैं, उनके इस कृत्य से हमारी भावनाएं आहत हुई है साथ ही हैहय वंश का अपमान हुआ हैं समाज उनके कथन से अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा हैं अन्य समाज के लोगों की निगाह में हमारे प्रति घृणा की भावना जाग्रत हुई है। कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का प्रचार प्रसार टीवी व अन्यम माध्य मों पर भी होता हैं जहां लाखों की संख्या में लोग सुनते और देखते हैं, सुनने और देखने वालों के मन में भगवान् श्री राजराजेश्वर को लेकर घृणा का भाव उत्पन्न हुआ है। पूरे देश में मानहानि हुई है हर शहर में उन्हें देखा और सुना गया है, इससे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आहत करने वाले और समाज में विद्वेष शत्रुता व् घृणा फैलाने के साथ शन्ति व्यवस्था भंग करने वाला हैं। जिससे पूरे देश भर में देवांशी आहत हुए हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व अन्य समाज और संतों के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर चुके है मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के कारण अनर्गल अशब्द और समाज में वैमनस्य फैलाने की बाते करते रहते है। इस दौरान कोतमा नगर पालिका उपाध्यक्ष वैशाली ताम्रकार, संदीप शिवहरे, बद्री ताम्रकार, मनमोहन ताम्रकार, धीरेंद्र ताम्रकार, सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहें।

ऑनलाईन सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार, 25 लाख 27 हजार 668 का लगा था दाव

आईपीएल सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाये जाने की लगातार शिकायतों के बाद कोतवाली निरीक्षक अमन वर्मा ने अभियान चालाते हुये अनूपपुर सब्जी मंडी से एक युवक को उसके मोबाइल सहित पकड़ा गया। मोबाइल की जांच में 99 एक्सचेंज का लिंक खुला गया जिसमें उसकी दो आईडी चल रही थी। दोनो आईडी में रूपयों की दांव लगाते हुये सट्टा खेला जाना पाया गया। लिंक को सर्च करने पर 31 मार्च से लेकर अब तक आईपीएल मैच में खेले गये दांव जिसमें 25 लाख 27 हजार 668 रूपये का लेन देन होना पाया गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली निरीक्षक अमन वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर मस्जिद मोहल्ले में निवास करने वाला 26 वर्षीय सुहेल अहमद पुत्र मो. याहिया अहमद जो ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाता है एवं अपने दोस्तों का पैसा भी लगाता है। जिस पर टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच सुहेल अहमद स्कूटी में बैठकर मोबाईल चला रहा था। जो पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके पास से एक मोबाईल फोन मिला, जिसमें कोलकाता नाईट राईडर्स एवं रायल चौलेंजर बैंगलोर का मैच चल रहा था। पूछताछ में सुहेल अहमद द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाली वेबसाईट के माध्यम से मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाया जाता है एवं आज कोलकात नाईट राईडर्स एवं रायल चौलेन्जर बैंगलूर के आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहा था। मोबाईल की जानकारी के आधार पर पाया गया कि 31 मार्च से 26 अप्रैल तक में आरोपी द्वारा लगभग 25 लाख 27 हजार 668 का ऑनलाईन सट्टा लगाया जाना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में ऑनलाईन सट्टा खिलाने पर धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पुलिस हिरासत में किया गया है। प्रकरण के आरोपी सुहेल अहमद से ऑनलाईन सट्टा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होने की संभावना है। सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल, सहायक उपनिरीक्षक रावेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट शामिल रहें।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

मप्र को बदनाम कर रहा वेंकटनगर तथा रामनगर चेक पोस्ट, बना वसूली का अड्डा

वेंकटनगर में राजू, रामनगर में मनीष बने वसूली के ठेकेदार, आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायते, नही होता निराकरण
अनूपपुर। म.प्र. व अनूपपुर जिले का प्रवेश द्वार कहें जरने वाले वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) व रामनगर तिराहा चेक पोस्ट से निकलने वाली अंर्तराज्यीय वाहनों के जांच के नाम पर इंट्री की बड़े पैमाने पर अवैध वसूली किये जाने से ट्रक ड्राइवरों व मालिकों को परेशान होना पड़ा रहा है। इसके पूर्व भी आरटीओं चेक पोस्ट में इंट्री के नाम हो रही रिश्वतखोरी पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सीएम शिवराज सिंह व परिवहन मंत्री गाविंद सिंह राजपूत को पत्र लिख देश में मध्य-प्रदेश का नाम खराब होने तथा मामले को संज्ञान में लेकर सख्त और उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद उक्त पत्र सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ था। इतना ही नही दोनो ही चेक पोस्ट में इंट्री के नाम पर रूपयों की मांग, ड्राइवरों से मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य 42 शिकायते सीएम हेल्पलाईन में दर्ज है। मार्च 2022 से दर्ज इन प्रकरणों में एक भी प्रकरण का निराकरण नही होने पर परिवहन आयुक्त द्वारा जिला परिवहन अधिकारी रामसिया चिकवा तथा वेंकटनगर (खूंटाटोला) चेक पोस्ट व रामनगर चेक पोस्ट की प्रभारी प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जा चुका है। लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। आधा सैकड़ा शिकायतें, फिर भी इंट्री वसूली म.प्र. व छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित दो चेक पोस्ट जिनमें वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) सहित रामनगर तिराहा चेक पोस्ट है। वहीं रामनगर तिराहा चेक पोस्ट के झिरिया व डोला दो सब बेरियल है। इन दोनो की चेक पोस्टों में इंट्री के नाम पर आधा दर्जन से अधिक शिकायते लंबित है। जिसमे ट्रक मालिक विशाल पाठक ने इंट्री के नाम पर 3200 की मांग करने तथा रसीद नही देने, पंकज दुबे द्वारा हार्वेस्टर रोककर 8 हजार की मांग तथा चालान की रसीद नही देने, गौरव तिरथनी ने ड्राइवर को परेशान किये जाने, कागज छिनने व गाली गलौज कर पैसे की मांग करने, सत्ताराम जाट ने 8 अप्रैल 2022 को गाड़ी का फिटनेस खत्म बता कर फर्जी तरीके से 5 हजार रूपये उमेश यादव के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर करवाने तथा रसीद नही देने, शिकायतकर्ता उर्मिला ने रामनगर तिरहा चेक पोस्ट में टैक्स के हिसाब से पैसे न लेकर गाड़ियों को बिना चेक किये कम पैसे लेकर गाड़ी छोड़ने तथा प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले की दलाली में लोकेन्द्र शर्मा द्वारा वसूली करने, शिकायतकर्ता बबलू धोबी ने 2500 रूपयें लेकर रसीद नही दिये जाने तथा शासन द्वारा अधिकृत रामनगर चेक पोस्ट के नाम पर 3 से 4 स्थानों पर रामनगर के नाम से चेक पोस्ट खोले जाने एवं चेक पोस्ट में निजी कर्मचारियों द्वारा वसूली करने के साथ लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायते लंबित है। सीएम हेल्प लाईन में आधा सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें चेक पोस्ट वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में अंतर्राज्यीय वाहनों के आने जाने पर इंट्री के नाम पर किये जा रही वसूली पर मार्च 2022 से अब तक 42 शिकायतें दर्ज है। सभी शिकायतों इंट्री के नाम पर रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है। जहां दोनो ही चेक पोस्ट व रामनगर के दो बेरियल में चेक पोस्ट प्रभारी प्रधान आरक्षक मीनाक्षी गोखले द्वारा 6 निजी व्यक्तियों को रखा गया है। जो ट्रक चालको व मालिको से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली कर रूपयों की मांग करने, वाहन के दस्तावेज को छिनने, गाली गलौज करने, कार्यवाही के नाम पर डराने तथा जबरन चेक पोस्ट में ट्रको को खड़ा करवाने के साथ कई आरोप है। अनूपपुर जिले के दोनो चेक पोस्ट में अवैध वसूली किये जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गये सीएम हेल्प लाईन में शिकायते का आज दिनांक तक निराकरण नही हुआ है। इसके पूर्व भी वर्ष 2021 या इसके पूर्व दर्ज सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का कभी निराकरण ही नही हुआ है, परिवहन विभाग सिर्फ 1 वर्ष बाद उसे बंद कर देता है। जिसका कारण दोनो ही चेक पोस्ट में चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी गोखले द्वारा अनाधिकृत रूप से 6 निजी व्यक्ति जिनमें लोकेन्द्र शर्मा, राजू राठौर, धर्मवीर तोमर, संजय, जनदेल बघेल उर्फ पाल बाबू तथा मनीष के माध्यम से ट्रक चालको व मालिको से इंट्री के नाम पर 3 से 4 हजार रूपयें की मांग तथा ट्रक चालको से मारपीट तथा गाली गालौज करने तक करते है। लेकिन सीएम हेल्पलाईन में इन निजी व्यक्तियों का जिक्र नही हो पाता जिसका फायदा उठाते हुये एक वर्ष बाद सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को बंद कर दिया जाता है।
वेंकटनगर में राजू, रामनगर में मनीष चलाता हैं चेक पोस्ट वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में जहां अनाधिकृत रूप से निजी व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा अपना कब्जा जमाये हुये है। इसके पूर्व तत्कालीन चेक पोस्ट प्रभारी ऋतु शुक्ला की लगातार शिकायतों के बाद परिवहन आयुक्त ने उन्हे निलंबित करते हुये मुख्यालय बुला लिया गया था। वहीं अनाधिकृत व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा की भी शिकायत कम होने का नाम नही ले रही थी। जिसके बाद लोकेन्द्र शर्मा के कहने पर चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी खोखले ने अन्य 6 व्यक्तियों को इंट्री वसूली के लिये अनाधिकृत तौर पर चेक पोस्ट में रख लिया और वेंकटनगर खूंटाटोला चेक पोस्ट की कमान राजू राठौर तथा रामनगर चेक पोस्ट की कमान मनीष सिंह बघेल को सौंप दी गई है तथा इनसे हिसाब किताब लिया जाता है। कमान संभाले दोनो निजी व्यक्ति द्वारा चेक पोस्ट में अन्य राज्यो से म.प्र. आने वाले सभी वाहनो की जांच, ओव्हर लोड़ वाहनों पर चालानी कार्यवाही के साथ परमिट खत्म होने पर धारा 66/192 की कार्यवाही सहित अन्य कार्य वर्तमान समय में इनके द्वारा ही किया जा है। इतना ही नही लोकेन्द्र शर्मा द्वारा अनूपपुर, शहडोल जिले के ट्रक मालिको से सीधे संपर्क कर उनसे इंट्री के नाम पर ली जाने वाली राशि में 15 प्रतिशत तक छूट का ऑफर भी दिया गया है। जिसके लिये वेंकटनगर, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य स्थानों के ट्रक मालिक अब सीधे लोकेन्द्र शर्मा से सीधे संपर्क करते है। जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर राम सिया चिकवा, परिवहन अधिकारी का कहना हैं कि दोनो ही चेक पोस्ट में किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों को नही रखा गया है। मै किसी भी प्राइवेट व्यक्तियों को नही जानता हॅू। चेक पोस्ट में अगर अवैध इंट्री वसूली हो रही है तो निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।

महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक पर जुर्माना, जांच पर नहीं मिली थी खाद्य अनुज्ञप्ति

अनूपपुर। न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की न्यायालय ने पर महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा खाद्य अनुज्ञप्ति नही पाए जाने पर 3 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। जानकारी अनुसार जांच के दौरान सामतपुर मारुति मंदिर के पास, अनूपपुर स्थित महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक द्वारा खाद्य अनुज्ञप्ति नही पायें जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (2) (व्ही) सहपठित धारा 58 के तहत कार्यवाई की गई। जिस पर न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की न्यायालय ने महादेव स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट के संचालक पर दोष सिद्ध होने पर 3 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। साथ ही संचालक को अधिरोपित दण्ड राशि ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा कर चालान की मूल प्रति न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अधिरोपित अर्थदण्ड की शास्ति संदत्त नही करने पर संबंधित से राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल की जाएगी।

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को दो धाराओं में 20-20 वर्ष सश्रम कारावास सहित आजीवन कारावास की सजा

नूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आर.पी. सेवेतिया अनूपपुर की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के धारा 376(ए) (बी) भादवि 5एम, 6 पॉक्सो अधिनियम एवं 3(2)(V), 3(1)डब्यू् (ii) अजा/अजजा एक्ट के आरोपी 52 वर्षीय हरीकीर्तन साह पुत्र जुडावन शाह निवासी ग्राम शीतला मंदिर के पास, जमुना कॉलरी को तीन अलग-अलग धाराओं में दोषी पाते हुए दो प्रकरण में 20-20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 3000 रू. अर्थदण्ड के साथ एक अन्य ( प्रकरण में आजीवन कारावास एवं 1000 रु. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। जिसमें धारा 376(ए)(बी) भादवि 5एम, 6 पॉक्सो अधिनियम 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रू. अर्थदण्ड, धारा 3(1)डब्यू (ii) अजा/अजजा एक्ट के लिये 05 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड तथा धारा 3(2)(V) अजा/अजजा एक्ट के लिए आजीवन कारावास एवं 1000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। प्रकरण में पीडिता 09 वर्षीय बालिका होने से प्रकरण को जिला स्तंरीय समिति द्वारा चिन्हित किया गया था। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी ने की। जिला अभियोजन अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि घटना 18 दिसम्बर 2020 को 09 वर्षीय पीड़िता अपने घर खेल रही थी उसी समय आरोपित वहां आया और उसे अपने गोद में बैठा लिया और उससे भाई, स्कूल आदि का नाम पूछते हुए हाथ उसके प्रायवेट पार्ट पर ले जाकर अश्लील कार्य करने लगा। तब वह उसके गोद से उठकर भाग गई और मां को घटना की बताई तब पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत थाने में की। जिस पर थाना भालूमाडा में अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध किया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सभी आवश्यक वैज्ञानिक एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्षयों का संकलन कर आरोपी के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

मंत्री का रिस्तेदार बता जमे बीआरसीसी अनूपपुर, परीक्षा में फेल सूची में पीछे से नंबर एक पर

तीन बीआरसीसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त, अनूपपुर अभी भी प्रतिक्षा सूची में
अनूपपुर। जिले के चारों विकासखंडो में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद 16 अगस्त 2022 को जिला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में पात्र अभ्यार्थियों की मेरिट सूची आने तथा प्राथमिकता के आधार पर काउंसिलिंग होने के बावजूद चारों विकासखंड में पूर्व बीआरसीसी अपना कब्जा जमाये हुये थे। जिसके बाद 21 फरवरी को मामले को उजागर करने के बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने संज्ञान में लेते हुये 20 अप्रैल को तीन विकासखंडों के बीआरसीसी जिसमें जैतहरी डी.आर.बांधवा, पुष्पराजगढ़ हरप्रसाद तिवारी तथा कोतमा पी.एन.त्यागी को हटाते हुये उनकी जगह जनपद शिक्षा केन्द्र जैतहरी में विष्णु कुमार मिश्र, कोतमा में अजय शाह तथा पुष्पराजगढ़ में सुभाष चंद्र वर्मा की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर तीनों बीआरसीसी को 7 दिवस के अंदर अपने पदांकित कार्यालय में उपस्थिति देने आदेशित किया गया। जिसके बाद 26 अप्रैल को तीनों बीआरसीसी अपना आदेश लेने जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर पहुंचे। बीआसीसी अनूपपुर के पद से नही हो पा रहा मोह भंग वहीं वर्षो से जिले के चारो विकासखंड के जनपद शिक्षा केन्द्र के पद पर कब्जा जमाये हुये थे। जहां बीआरसीसी पदों के लिये जिला स्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के मेरिट सूची व काउंसिल होने के बाद भी बीआरसी जैतहरी डी.आर. बांधवा, पुष्पराजगढ़ हर प्रसाद तिवारी तथा कोतमा पी.एन. त्यागी तथा बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह अपने मूल पदस्थाना में नही जाना चाहते थे। जिसे लेकर बीआरसीसी की चयन परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्ति के विरूद्ध वर्तमान बीआरसीसी ने हाईकोर्ट से स्थगन ले लिया गया और इनमें से अनूपपुर बीआरसीसी जगदीश सिंह को छोड़कर तीनों बीआरसीसी ने हाईकोर्ट में लगाये याचिका को वापस लेने के साथ ही विभाग को लिख कर अपने मूल पद में वापस जाने की बात कहीं किन्तुे अनूपपुर बीआरसीसी जगदीश सिंह ने कोई आवेदन नहीं दिया। जगदीश सिंह बीआरसीसी परीक्षा में हो चुके फेल बीआरसीसी अनूपपुर के लिये जगदीश सिंह को कार्य आदेशित किया गया था, जो कि प्रतिनियुक्ति पर नही होने के बाद भी बीआरसीसी का मोह नही छोड़ पा रहे है। एक तरफ 16 अगस्त 2022 को आयोजन बीआरसीसी की जिलास्तर पर आयोजित हुई परीक्षा में जगदीश सिंह भी अभ्यार्थी के रूप में शामिल हुये जिन्होने 90 पूर्णाक की परीक्षा में मात्र 29.5 अंक प्राप्त किये और परीक्षा में फेल हो गये तथा सूची के 17वें स्थान रहें। इसे बाद भी अपने मूल पदस्थाना हायर सेकेण्ड्री कन्या बदरा में नही जाना चाहते और उन्होने हाई कोर्ट से स्थगन ले लिया। खाद्य मंत्री के बताये जा रहे नजदीकी जनचर्चा है कि बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के परिवारिक संबंध का हवाला देते हुए बीआरसीसी अनूपपुर पद पर जमे हुए हैं। वहीं जैतहरी,कोतमा तथा पुष्पराजगढ़ के बीआरसीसी द्वारा बीआरसीसी चयन परीक्षा के बाद प्रतिनियुक्ति के विरूद्ध हाईकोर्ट से अपना स्थगन वापस ले लिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट में संचालित कई विभागों में चर्चा बनी हुई है कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह के नजदीकी होने के कारण इन्होने हाईकोर्ट से अपना स्थगन आदेश वापस नही लिया गया। वहीं श्ह भी चर्चा हैं कि जगदीश सिंह के माध्यम से डीपीसी के कई कार्य निष्पादित होते है। आखिर हाई कोर्ट में प्रस्तुत कर्ता अधिकारी डीपीसी द्वारा बिना प्रतिनियुक्ति बीआरसीसी जगदीश सिंह को सिर्फ कार्य आदेशित रखे होने के बाद भी इन्होने हाई कोर्ट में स्थगन किसी आधार पर लिया इसकी जानकारी तक छिपा कर रखी गई है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमंत खैरवार ने बताया कि बीआरसीसी अनूपपुर जगदीश सिंह को बीआरसीसी के पद पर प्रतिनियुक्ति नही हुई है, यह कार्यआदेशित हैं साथ ही इन्होने वर्ष 2022 में आयोजित बीआरसीसी की परीक्षा में फेल हो चुके है, हाईकोर्ट से स्थगन वापस नही लिया है।

भारतीय मजदूर संघ 4 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर 26 अप्रैल को कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम श्रमिक समस्याओं को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन अपर कलेक्टेर जेपी धुर्वे को सौपकर मांगे पूरी करने की बात कहीं। भारतीय मजदूर संघ अनूपपुर के जिला सहमंत्री सुमित बाक्सरिया एवं मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संघठन मंत्री सतेन्द्र पाटकर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ का 20 वां त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन 7 से 9 अप्रैल को बिहार के पटना शहर में संपन्न हुआ हैं। जिसमें देशभर के करीब 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। अधिवेशन में 4 प्रस्ताव पारित कर मांग की गई कि न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी दिया जाए, सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करायें जाने,आर्थिक विकास के लिये राष्ट्रीय श्रम नीती बनायें जाने तथा ठेका प्रथा बंद करने की भी मांग की गई हैं। जिसे लेकर भारतीय मजदूर संघ ने आज कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा हैं।

नाबालिक से छेड़-छाड़ पर आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने महिला थाना अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 354(क)(1),294 भादवि एवं 7/8, 9/10 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 36 वर्षीय कोदू महरा को दोषी पाते हुए अधिकतम 03 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 2 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो)/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी। साथ ही न्यायालय ने पीडिता को 4 लाख रूपये प्रतिकर दिए जाने का भी आदेश दिया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल 2022 को पीड़िता निस्तार करने के बाद वापस आते समय कोदू महरा उसे गलत नियत से पकड़कर अपने कमरे में ले गया और उसका कपड़े उतारकर सीने में हाथ लगाया, हल्ला गोहार करने पर मुंह दबा दिया, उसी समय मम्मी उसे ढूढ़ते हुए पहुंची तो उसे देखकर अभियुक्त ने गाली देते हुए भाग गया, जिसकी सूचना 100 नम्बर पर देते हुए मां के साथ थाना कोतवाली में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध के उपरांत मामले को विवेचना में लेते हुए अरोपित द्वारा अपराध करने की परिस्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर विचारण हेतु अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां विचारण उपरान्तप न्यायालय ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

पुलिस को देख सड़क किनारे 9 किलो गांजा फेक हुआ फरार अज्ञात आरोपित

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई रोड़ में वाहन चेकिंग में लगे पुलिस को देखकर सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने अपने पास रखे 9 पैकेट गांजा अनुमानित कीमत 90 हजार को रोड के किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिये अंडर ब्रिज तिराहे के पास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला गया। लेकिन कोई सफलता नही मिली है। इसके लिये वे अन्य तिराहा चौराहो में लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की दोपहर कोतवाली पुलिस ने चचाई रोड इवनिंग प्वाइंट ढ़ाबा के पास वाहन चेकिंग लगाई हुई थी, जहां चेकिंग के दौरान अनूपपुर की ओर से चचाई जा रहे अज्ञात बाइक सवार में पुलिस को देखते हुये झोले में रखे गांजा के 9 पैकेट वजन लगभग 9 किलो 180 ग्राम को सड़क के किनारे फेंकते हुये बाइक लेकर मौके से फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने सड़क के किनारे से गांजा के 9 पैकेट को जब्त करते हुये अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।

ग्रामसभा के आयोजन पर ग्रापं पिपरिया सचिव एवं सरपंच को बताओ नोटिस

अनूपपुर। ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्रामसभा का आयोजन प्राथमिक शाला विद्यालय बेला में न कर आंगनबाड़ी केन्द्र प्रागंण में किये जाने की शिकायत ग्राम निवासियों की उपरांत जिला पंचायत के मुख्यं कार्यपालन अधिकारी द्वारा मना करने के बाद भी आयोजन करने पर आदेश का उल्लंघन पर ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के अन्दर उपस्थित होकर जबाब अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, समय पर उपस्थित न होने एवं जनाब संतोषप्रद न होने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की बात कहीं हैं। ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम बेला में सरपंच एवं सचिव द्वारा ग्रामसभा का आयोजन प्राथमिक शाला विद्यालय बेला में न कर आंगनबाड़ी केन्द्र प्रागंण में किये जाने की शिकायत ग्राम निवासियों की उपरांत जिला पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी द्वारा मौखिक रूप में प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन न किये जाने का निर्देश दिया गया था किन्तु सरपंच एवं सचिव द्वारा मनमानी तौर पर प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन करने पर मुख्यं कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इसे आदेश का उल्लंघन पर ग्राम पंचायत पिपरिया के सरपंच व सचिव को मुख्यं कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय ओहरिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं जिसमें कहा हैं कि ग्रामवासियों की शिकायत के बाद मेरे द्वारा भी मौखिक रूप में प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन न किये जाने का निर्देश दिया गया था किन्तु आप लोगो के द्वारा मनमानी तौर पर प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। यह कृत्य स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि मेरे निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी आप लोगो को द्वारा प्राथमिक विद्यालय बेला में ग्राम सभा का आयोजन किस कारण से किया गया, कारण बताओ नोटिस का जबाव 03 दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, समय पर उपस्थित न होने एवं जनाब संतोषप्रद न होने पर आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जबावदार होगे।

नाबालिग से छेड-छाड के आरोपी को 03 वर्ष का कारावास

अनूपपुर। न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की विशेष न्यायालय द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 354, 354(घ), 341, 452, 294, 506 सहपठित धारा 34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 7, 8, 11, 12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के आरोपी 23 वर्षीय नीरज रौतेल पुत्र शिव प्रसाद रौतेल निवासी पटौराटोला, अनूपपुर को अधिकतम 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। वहीं एक अन्य प्रकरण में न्यायालय ने शिव प्रसाद रौतेल को दोष मुक्त किया है। पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) /सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गई। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 05 मई 2021 के एक डेढ माह पूर्व से आरोपित नीरज अवयस्क पीड़िता को आते जाते समय उसका पीछा करते हुए उसे अपने उपपत्नी के रूप में रखे जाने का शब्दों का उच्चारण करता था तथा 05 मई 2021 की शाम पीड़िता घर में अकेली थी तब नीरज उसके घर में घुस कर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खीचते हुए गलत काम करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी तभी पीडिता ने आवाज लगयी तो पीडिता की मां व दोनों बहने पीडिता को बचाने के लिए दौड़ी जिस पर आरोपित ने गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। 17 मई 2021 को जब पीडिता अपने घर वापस आ रही थी तो आरोपित नीरज के पिता शिवप्रसाद से रास्ते में मिला और उसे रोकते हुए उसे गंदी गंदी गाली देकर उसे अपने बेटे/अभियुक्त नीरज के लिए उपपत्नी बनाने की बात कहते कहीं और पीडिता से शारीरिक व्यवसाय कराये जाने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी,उसी समय अन्य लोगों के आने पर शिवप्रसाद मौके से भाग गया। जिस संबंध में घर आकर परिजन को जानकारी दी, उसके तीन दिन बाद 20 मई 21 को पीडिता के घर आये और पीडिता और उसके घर वालों को गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडिता ने थाने में लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए आरोपितों द्वारा अपराध करने की परिस्थिति पाये जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर विचारण हेतु अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपित नीरज रौतेल को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। वहीं दूसरे आरोपित शिव प्रसाद रौतेल को दोषमुक्त कर दिया।

रविवार, 23 अप्रैल 2023

कुएं पर नहाने गये वृद्ध की डूबने से मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत रविवार को ग्राम निमहा में नहाने गए हुए 65 वर्षीय वृद्ध की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बताया गया कि निमहा के बम्हनी टोला निवासी मृतक जयलाल पाव पुत्र स्वर्गीय सोहन नहाने के लिए फुदेलाल पाव के खेत पर बने हुए नहाने के लिए गया हुआ था जिसकी कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र पालबाबू पाव ने बताया कि पिता झाड़-फूंक किया करते थे और इसी के लिए सुबह घर से निकले हुए थे, देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता होने पर तलाश शुरू की गई। तलासी के दौरान फुदेलाल पाव के खेत पर बने कुएं के ऊपर मृतक के कपड़े रखे हुए थे। कुएं के अंदर तलाश की गई तो मृतक का शव पाया मिला। जिसकी सूचना पर बिजुरी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

सिंहपुर रेल हादसे के पांचवें दिन शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन, इंदौर से बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस आज रद्द

रेल प्रबंधन को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान
अनूपपुर। सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर 19 अप्रैल की सुबह हुए रेल हादसे के बाद पांचवें दिन ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं। आज से सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय अनुसार चलेंगी।वहीं इस घटना से रेल प्रबंधन को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान है। रेलवे प्रबंधन के अनुसार, हर रोज अनूपपुर से करीब 80-90 मालगाड़ी गुजरती हैं। ज्ञात हो कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर 19 अप्रैल की सुबह पटरी से उतरी 4 इंजन और 11 डिब्बों को हटाने में 4 दिन लग गए। इतने दिनों तक यात्री ट्रेनें रद्द रहने से लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह स्टेशन के तीन नंबर पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को इसी पटरी पर लाल सिग्नल पार कर दूसरी मालगाड़ी ने ठोकर मार दी थी। इसमें 4 जी - 9 रेल इंजन के परखच्चे उड़ गए। 11 डिब्बे बेटपरी हुई। हादसे के फौरन बाद से रेलवे ने राहत कार्य प्रारंभ किया। इसमें कई बार कुशल प्रबंधन की कमी दिखी और इससे काम की गति पर असर पड़ा। सिंहपुर में हुए रेल हादसे के पांचवें दिन ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं। आज से ट्रेनों की आवाजाही सिंहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से शनिवार रात बिलासपुर-कटनी मेमू और इसके बाद शालीमार एक्सप्रेस को निकाला गया। शनिवार को यहां पटरी क्रमांक 2, 3 व 4 पर पटरी का काम होने के बाद ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) का काम किया गया। 23 अप्रैल को रैक की कमी की वजह से इंदौर से चलकर बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस, कटनी चिरमिरी एवं अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। यह ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। ओवरशूट की एक और घटना 19 अप्रेल को जिस सिंहपुर क्षेत्र में रेल हादसा हुआ था, उसी क्षेत्र में फिर शनिवार को एक मालगाड़ी ने ओवरशूट किया है। सिंहपुर रेल हादसे के बाद प्रबंधन इस घटना को दबाने में पूरी तरह जुटा रहा। रेलवे प्रबंधन का कहना था कि नान सिग्नल मूवमेंट था। सिस्टम वर्किंग नहीं था, फिर भी सुरक्षा के तौर पर मामले की जांच बैठाई है। जानकारी के अनुसार, ओवरशूट की घटना सिंहपुर में शुक्रवार की रात 3 बजकर 10 मिनट में हुई। एन बॉक्स 503 डीएन डाउन में शहडोल से अनूपपुर जा रही थी। इसी दौरान सिंहपुर की लाइन नंबर एक में ओवरशूट हुआ। यहां पर रेड सिग्नल था, जिसे मालगाड़ी पार करते हुए आगे बढ़ गई थी। हालांकि लोको पायलट ने ओवरशूट के बाद मालगाड़ी को रोक दिया था। बताया जा रहा है कि यह स्टाटर सिग्नल था। 19 अप्रेल को रेल हादसे के बाद मालगाड़ियों का परिचालन बंद था। दो दिन बंद गिनती की गाड़ियों को निकाला जा रहा था। यात्री ट्रेन भी बंद थी। इस दौरान यात्री ट्रेन व मालगाड़ियों का परिचालन होता तो फिर बड़ी घटना घट सकती थी। प्रबंधन का कहना है कि नॉन सिग्नल मूवमेंट था। पूरी जांच करा रहे हैं। ओवरशूट की घटना के बाद एलआई को जांच के लिए भेजा गया। बाद में अनूपपुर में लोको पायलट को बदला भी गया। ओवरशूट की घटना में दिनभर प्रबंधन ने पर्दा डालने का प्रयास किया और छिपाए रखा। बताया जा रहा है कि हाल ही में लोको पायलट को जीएम अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। बिलासपुर मंडल के जनसर्म्पक अधिकारी अम्बिकेश साहू ने बताया कि रविवार से सभी गाडि़यों का परिचालक प्रारंभ हो गया हैं।

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

अवैध रेत खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त,पुलिस को देख चालक फरार

अनूपपुर। पुलिस चौकी फुनगा ने अवैध रेत खनिज परिवहन व उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही अभियान में 22 अप्रैल की शाम गोडारु नदी रक्सा से रेत का उत्खनन कर परिवहन करने पर ट्रैक्टर क्र. MP 18 AB 0365 पर कार्यवाई की इस दौरान चालक ट्रैक्टर छोडकर भाग गया जिस पर ट्राली मे रेता भरा था। आरोपी के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज गोडारु नदी रक्सा से उत्खनन कर परिवहन कर रक्सा तरफ आ रहा है। सूचना पर फुनगा पुलिस बताए स्थान पर ट्रैक्टर को रोका पुलिस को देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर क्र MP 18 AB 0365 के छोडकर भाग गया। ट्रेक्टर ट्राली में रेता थी जिसकी कीमती 3,000/- रू. व ट्रैक्टर ट्रॉली कीमती 6,50,000/- कुल कीमती 6,53,000/- रू. को जप्त किया कर आरोपित के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाई में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक सहित राजेन्द्र द्विवेदी, सुजीत सिहं, मोतीराम सोलंकी, शामिल रहें।

दो अलग- अलग स्थांनों में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत साजा टोला निवासी जयंती बाई अपने बच्चे के साथ घर के अंदर बैठी हुई थी। तभी तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतिका के 2 वर्षीय बच्चे को भी उपचार के लिए दाखिल कराया गया है जो कि स्वास्थ्य है। दूसरी घटना में जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रहे महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत साजाटोला में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम बिगड़ने से आसमान की चमक से 25 वर्षीय महिला जयंती प्रजापति पुत्री भारत लाल प्रजापति जो आज लगभग 12 बजे अपने बच्चे के साथ घर के अंदर बैठी हुई थी। उसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ जाने से बिजली की चमक से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिसे तुरन्त बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पंचनामा के बाद महिला का शव का पोस्ट्मार्टम उपरांत शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। ससुराल से लौट रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत 21 अप्रैल को भी अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरगोड़ा से ससुराल लौट रहे महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। इस सम्बंध ने जैतहरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खुटाटोला निवासी मुन्नी गोंड़ पति गणेश सिंह गोंड़ उम्र 25 वर्ष अपने पति व 4 वर्षीय बिटिया मानवी सिंह के साथ अपने मायके ग्राम कुकुरगोड़ा से साइकिल में बैठकर ग्राम खुटाटोला लौट रहे थे। देर शाम आचनक आए बिन मौसम के बारिश के पानी से बचने के लिए बरगद के वृक्ष के नीचे खड़े हो गए। बारिश व गर्जना के कारण आकाशीय बिजली उसी वृक्ष में गिरी। जिसके नीचे अपने पति व बच्ची के साथ खड़ी महिला मुन्नी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। वही कुछ दूरी पर पति पर भी उसका झटका लगा जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में ईलाज के लिए भर्ती किया गया । बता दें कि जिले में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला हैं। जहाँ धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो रही हैं। जिसके कारण दिन के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रहा हैं। जिले में चल रही तेज धूल भरी आंधी की वजह से कई इलाकों में कच्चे घरों के सीट भी टूटे हैं।

श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

राजेन्द्रग्राम में भगवान परशुराम धर्मशाला का किया गया भूमि पूजन,अनूपपुर में कलेक्‍टर नहीं पहुंचे कार्यक्रम में रहीं चर्चा
अनूपपुर। ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ अनूपपुर, चचाई, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने श्रध्दा और उल्लास से मनाया। अनूपपुर में ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर पुरानी बस्ती स्थिति बूढ़ीमाई से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई जो समातपुर हनुमान मंदिर में समाप्त हुई। ब्रह्म समाज द्वारा निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर के कई स्थालनों में स्वागत से किया गया। ब्रह्म समाज ने कहा कि ब्रह्माण शरीर का मस्तिष्क माना जाता है जिस पर जवाबदारी है कि सभी समाज और धर्म को लेकर साथ चलें।
उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। कोतमा में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र बंधुओं ने ठाकुर बाबा प्रांगण में भगवान परशुराम का पूजन उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया।
कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र थे। धार्मिक ग्रंथों में बताया जाता है कि ऋषि जमदग्नि सप्त ऋषियों में से एक थे। ऐसा किवंदतियां प्रचलित हैं कि भगवान परशुराम का जन्म 6 उच्च ग्रहों के योग में हुआ था, जिस कारण वे अति तेजस्वी, ओजस्वी और पराक्रमी थे। इनके बारे में किए वर्णन के अनुसार प्राचनी काल में एक बार इन्होंने अपने पिता की आज्ञा पर अपनी माता का सिर काट दिया था। परंतु बाद में अपने पिता से वरदान के रूप में उन्हें जीवित करने का वचन मां को पुन: जीवित कर लिया था। इसी प्रकार जब परशुराम ने क्षत्रियों को मारना बंद कर दिया, तो उन्होंने खून से सना अपना फरसा समुद्र में फेंक दिया, इससे समुद्र इतना डर गया कि वह फरसा गिरने वाली जगह से बहुत पीछे हट गये समुद्र के पीछे हटने से जो जगह बनी वो केरल बना, इसी मान्यता के आधार पर केरल में परशुराम की पूजा की जाती है। शस्त्रविद्या के महान गुरु थे। उन्होंने भीष्म, द्रोण व कर्ण को शस्त्रविद्या प्रदान की थी। शस्त्रो में अवशेष कार्यो में कल्कि अवतार होने पर उनका गुरुपद ग्रहण कर उन्हें शस्त्रविद्या प्रदान करना भी बताया गया। ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के तत्वाधान में 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्साव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि 1008 श्री राम भूषण दास जी महाराज शांति कुटीर अमरकंटक एवं शंभूनाथ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मुकेश तिवारी की उपस्थिति वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें कलेक्टर आशीष वशिष्ठ नहीं पहुंचे जिसका लोग कायास लगा रहे थे जो सही साबित हुआ। इसे लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व समाज के सभी लोग बूढ़ी माता मंदिर पुरानी बस्ती में एकत्रीकरण होकर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना उपरांत बूढ़ी माता मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाल नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर सामतपुर चौराहा पहुंची।
राजेन्द्रग्राम में भगवान परशुराम धर्मशाला का भूमि पूजन राजेन्द्रग्राम में ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। ब्राह्मण समाज की मांग पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए से राजेंद्रग्राम में सर्व सुविधा युक्त भगवान परशुराम धर्मशाला का निर्माण कराये जाने का भूमि पूजन किया। इस दौरान समस्त ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ जन की उपस्थिति रहें।

सिंहपुर रेल हदसा: चौथे दिन निकली सिर्फ मालगाड़ी, यात्री गाड़ियों कल तक करना पड़ेगा इंतजार

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के चौथे दिन भी यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल नहीं सकी। लगातार चौथे दिन भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने से आमजन परेशान हैं, इलाज व दूसरे जरुरी कार्यों से बाहर जाने वाले किराए पर वाहन लेकर ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करने विवश हैं। इधर, सिंहपुर में रेल हादसे के बाद सुधार कार्य में जुटे रेल अधिकारियों ने दावा किया 22 अप्रैल की शाम तक सिंहपुर से यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने की संभावना बताई है। 22 अप्रैल रद्द की गई गाड़ियां
ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस,कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी एवं ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द की गई हैं। गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और बिलासपुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल मेमू अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल अनूपपुर –अम्बिकापुर के मध्य चलेगी। ट्रेन नंबर 08747/08748 शहडोल-कटनी -बिलासपुर मेमू रवाना होगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 18477 पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी-बीना के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-जुझारपुर-बीना-आगासोद के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर- रायपुर – गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बताया कि सिंहपुर रेल दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन लगातार यातायात बहाली के लिए लगा हुआ हैं सभी अधिकारी सिंहपुर रह कर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से रेल यातायात बहाल हुआ हैं जिसमें 2 लाइनें चालू हो गई हैं जिससे माल गाड़ियों की आवाजाही कुछ हद तक प्रारंभ हुई है मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुख्यालय जानकारी भेजी गई हैं शीघ्र ही यातायात प्रारंभ हो जाएगा।

एक दूसरे के गले मिल मनाया गई ईद, मांगी गई अमन चैन की दुआ, 27 स्थानों में अदा की गई नमाज

जिले भर में बलाये गये 50 प्वाईंट में 300 सुरक्षा बल, 32 मोबाइल पेट्रोलिंग रहीं तैनात
अनूपपुर। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के माहौल में एखलास व एहतराम के साथ ईद का त्योहार जिले भर मे शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। एक माह से चला आ रहा पवित्र रमजान का पावन महीना 22 अप्रैल शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाह में नमाज अदा करने साथ समाप्त हो गया। जिलेभर के विभिन्न ईदगाहों में सिर झुकाकर सजदा किया और विश्व कल्याण की दुआ मांगी गई। जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रातः 8 बजे ईदगाह में ईद की नमाज मदीना जमा मस्जिद के हाफिज मो. सलमान द्वारा अदा कराई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पर्व के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि पर्व के मौक पर जिलेभर में 27 मस्जिद और ईदगाह जहां नमाज अदा की गई। जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों 50 प्वाईंट बनाते हुए 300 सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त मस्जिद एरिया के आसपास 32 मोबाइल पेट्रोलिंग व्यवस्था को तैनात किया गया था। सभी जगह शांतिपूर्वक नमाज अदाएगी के साथ पर्व मनाया गया है। वहीं लोगो ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी। इस दौरान जिला प्रशसन और पुलिस सभी जगहों पर तैनात रहीं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने अनूपपुर जिला मुख्यालय एवं कोतमा नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यकवस्थाक का जायजा लिया। ईद का त्योहार शव्वाल का चांद देखकर मनाया जाता है, शव्वाल एक अरबी कैलेंडेर के महीने का नाम हैं, जो रमजान के महीने के बाद आता है शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती है, ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है। इस दिन लोगों के घरों में सेवईं या फिर खीर के साथ-साथ कई बेहतरीन पकवान बनाए जाते हैं और फिर लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद पेश करते हैं। ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती हैं और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता हैं। ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से हर साल बदलती है, यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है, इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती हैं, जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है। इसके बाद ही इस्लामी महीना शुरू होता है, नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता हैं। राजेन्द्रग्राम में भी ईद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुहिला नदी के किनारे बने मस्जिद में खुशियों के साथ नमाज अदा की तथा अल्लाह के सजदे में अपना सिर एक साथ झुकाया। जबकि भालूमाड़ा में ईद उल फित्र का पर्व सदभावनापूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया। सुबह भालूमाड़ा ईदगाह में नमाज 9 बजे अदा की गई। नमाज अदाएगी की बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद पेश की। कोतमा नगरीय क्षेत्र में पूर्व निर्धारित समयानुसार ईद की नमाज अदाएगी की गई। नमाज सम्पन्न होने के बाद सभी नमाजियों ने उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जैतहरी नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर में भी मस्जिद में नमाज अदा की गई।
ईदगाह पहुंच कर दी बधाइयां अनूपपुर ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बधाई दी और कहा कि रमजान के बाद ईद का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा, अमन, सौहार्द बनाए रखने को प्रेरित करता है। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, शैलेंद्र सिंह, आशीष त्रिपाठी, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, दीपक पांडे ने ईदगाह में मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही एसडीम अनूपपुर दीपशिखा भगत, एसडीओपी अनूपपुर क्रीति बघेल, कोतवाली निरिक्षक अमर वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

संविधान, बेरोजगार, किसान एवं देश को बचाने का एक प्रयास संदेश यात्रा – कांग्रेस महामंत्री पवन कुमार

राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा पहुंची अनूपपुर, नुक्काड़ सभा में गिनाई 15 महीने की अपनी उपलब्धियां
अनूपपुर। भारत जोड़ो राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा 21 अप्रैल को अनूपपुर पहुंची। जहां म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रदेश कार्यकारी अध्याक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग पवन कुमार पटेल के साथ कई कांग्रेसी नेता पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकार वर्ता का आयोजन किया गया।जहां दौरान पवन कुमार पटेल ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश तथा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यनक्ष कमलनाथ 15 महीने की सरकार के जन हितैषी कामों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिये राहुल-कमलनाथ संदेश यात्रा लेकर सभी के बीच पहुंच रहे है। यात्रा गांव कस्बों और शहरों में लोगो से मिलते हुये उनके दुख दर्द को समझते हुये उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी से आम जन परेशान है। किसान और मजदूर कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे है। कुछ चुने हुए पूंजीपतियों को कौडियों के भाव में देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है।दलितों आदिवासियों एवं पिछड़े वर्ग को उनके जल जंगल जमीन जैसे मूल अधिकारियों से वंचित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि किसान, मजदूर तथा नौजवान के भविष्य को बचाने के लिये तथा संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिये कमलनाथ सरकार ने जन हितैषी कामों को जिनमें प्रमुख रूप से 27 लाख किसानों की कर्जमाफी, अध्यांदेश द्वारा विधेयक पारित कराकर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, सामान्यक वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण, हजारों गोशालाओं को निर्माण, 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली, विधवा पेंशन 300 से बढ़ाकर 600, राम वन गमन पथ के लिये बजट जारी कराकर निर्माण कार्यक्रम प्रारंभ करने, महाकाल एवं ओंकारेश्व र मंदिर परिसर के विकास एवं विस्तार के लिए लगभग 450 करोड़ का बजट, रोजगार में प्रदेश के युवाओं का 70 प्रतिशत आरक्षण, आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय, कन्या विवाह हेतु राशि 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार जैसे ऐतिहासिक निर्णय को यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि भाजपा के द्वारा चुनाव के समय अच्छे अच्छे लुभावने नारे देकर झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद लुभावने वादों को भूल जाते है।जिसमें 100 दिन में काला धन वापस लाने, 15-15 लाख खाते में जमा करने, दोषियों को जेल भेजने, 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने, 20 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर पैकेज, नोटबंदी से कालाधन समाप्ते करने, अच्छे दिन लाने, कोरोना से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश और देश बनाने, महंगाई कम करने स्मार्ट सिटी व स्मार्ट गांव बनाने जैसे अनको वादे अब भाजपा के एजेंडो से बाहर है। प्रेस वर्ता के बाद इंदिरा तिराहे व जैतहरी में नुक्कड़ सभाएं की गई। जहां सरकार के नाकामियों को गिनाते हुये भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया गया। परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर त्यौहारों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त शनिवार 22 अप्रैल को परशुराम जयंती एवं ईदुलफितर का त्यौहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर अत्यधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित होंगे। परषुराम जयंती के अवसर पर नगर मे जुलूस निकाले जाएंगे। इसी प्रकार ईदुल फितर के अवसर पर ईदगाह में नगर एवं आसपास के नमाजी एकत्रित होंगे तथा प्रातः 8 बजे नमाज अदा की जाएगी। दोनो त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी जे.पी. धुर्वे ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। थाना अनूपपुर/चचाई क्षेत्र हेतु तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, थाना भालूमाड़ा क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती, थाना जैतहरी/वेंकटनगर क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार शशांक शेण्डे, थाना कोतमा/बिजुरी क्षेत्र हेतु तहसीलदार ईश्व,र प्रधान, थाना रामनगर क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार राजेन्द्र दास पनिका, थाना राजेन्द्रग्राम/करनपठार क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार रामाधार अहिरवार एवं थाना अमरकंटक क्षेत्र हेतु प्रभारी नायब तहसीलदार सोहनलाल कोल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

भगवान परशुराम जयंती पर निकाली जायेगी शोभायात्रा, वरिष्ठजनों का किया जायेगा सम्मान

अनूपपुर। ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के तत्वाधान में 22 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहां भगवान परशुराम की शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण के बाद सामतपुर शिवमारूति मंदिर पहुंचेगी, जहां मंचीय कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठर जनों का सम्माान के बाद प्रसाद वितरण होगा। ब्राम्हतण समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया अक्षय तृतिया के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्साव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा विशिष्ट अतिथि 1008 श्री राम भूषण दास जी महाराज शांति कुटीर अमरकंटक एवं शंभूनाथ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मुकेश तिवारी की उपस्थिति में वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा। इसके पूर्व समाज के सभी लोग बूढ़ी माता मंदिर पुरानी बस्ती में एकत्रीकरण होगें। जिसके बाद भगवान परशुराम की पूजा अर्चना उपरांत बूढ़ी माता मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर सामतपुर चौराहा पहुंचेगी।

अधूरी जानकारी के साथ 27 लाख के गबन के मामले में सचिव पर प्रकरण दर्ज कराने पहुंची जनपद सीईओ

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से किया मना,दस्तावेज मिलने होगी कार्यवाई
अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत लतार के ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ ने जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच उपरांत पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट के द्वारा विभिन्न निर्माण का 27 लाख 28 हजार 400 रुपए का दुरुपयोग किया जाना पाया जाने पर शुक्रवार को अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने भालूमाड़ा थाने पहुंची। जहां विभागीय लापरवाही भी सामने आई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। एफआईआर दर्ज कराने कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पुत्र व जनपद पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष तेजभान भी साथ में थे। ग्राम पंचायत लतार ग्रामवासियों द्वारा निर्माण कार्यों शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ ने जिला स्तरीय समिति गठित कर जांच उपरांत पूर्व सरपंच रनिया बाई, पूर्व उप सरपंच राजेंद्र मिश्रा, सचिव ददनराम केवट के द्वारा विभिन्न निर्माण का 27 लाख 28 हजार 400 रुपए का जांच में दुरुपयोग किया जाना पाया जाने पर शुक्रवार को अनूपपुर जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराने भालूमाड़ा थाने पहुंची। जहां जनपद अनूपपुर सीओ के पास पूरे दस्तावेज नहीं होने पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने बताया कि लतार ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच, पूर्व सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया था। जिसकी जांच कराई गई थी। जांच उपरांत सही पाए जाने पर भालूमाड़ा थाने पहुंच इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पूरे दस्तावेज मिलने उपरांत एफआईआर की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी संबंधितों के विरूद्ध शासकीय राशि का अवैधानिक रूप से भुगतान कर राशि गबन किए जाने में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाकर प्रतिवेदन तीन दिवस में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे।

सिंहपुर रेल हादसा: शनिवार को बहाल हो सकता हैं रेल यातयात

तीसरे दिन भी बाधित रहा रेल यातयात, आज फिर कई ट्रेने रद्द
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुए भीषण हादसे के 3 तीसरे दिन भी यात्री ट्रेनों की आवाजाही बहाल नहीं सकी। गुरुवार की रात तीसरी लाइन के लिए बिछाई गई नई ट्रैक को चालू किया गया। रात 9.20 पर मालगाड़ी निकाली। इस बीच सिंहपुर हादसे के बाद से लगातार तीसरे दिन भी यात्री ट्रेनें नहीं चलने से आमजन परेशान हुए। इलाज व दूसरे जरुरी कार्यों से बाहर जाने वाले किराए पर वाहन लेकर ज्यादा पैसे खर्च कर यात्रा करने विवश हैं। इधर, सिंहपुर में रेल हादसे के बाद सुधार कार्य में जुटे रेल अधिकारियों ने दावा किया 21 अप्रैल की शाम तक सिंहपुर से यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ होने की संभावना है। मशीनरी की मदद से हटा रहे मलवा
रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े मालगाड़ी के मलवे को हटाने के लिए मशीनरी की मदद ली जा रही है। रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ कर 6 जेसीबी, 140 टन की दो क्रेन व 70 टन की एक क्रेन की मदद से मालगाड़ी के इंजन व डिब्बों को हटाया जा रहा है। इसके अलावा यूएसडी मशीन व 4 पैकिंग मशीन रेलवे लाइन को दुरुस्त करने में लगी है। घटना के दौरान विद्युत पोल व लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। 4 टॉवर कार की मदद से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को सुधारा जा रहा है। इसके अलावा मौके पर 1000 से ज्यादा रेल कर्मचारी रेस्टोरेशन के कार्य में जुटे हुए हैं।
बिलासपुर जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि 4 इंजनों को हआ लिया गया हैं। 6 बोगी से कोयला हटाने का कार्य जारी हैं शाम तक बोगियों को हटाया जायेगा। इसके बाद पटरी का काम के बाद सिंगनल का कार्य किया जायेंगा। उम्मी द हैं कि कल सुबह तक यातायात बहाल हो जायेंगा।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

नलकूप खनन पर लगी रोक, कलेक्टर ने अनूपपुर जिले को जल अभावग्रस्त किया घोषित

अनूपपुर। जिले के सभी तहसीलों के कुओं एवं नलकूपों का जल स्तर अत्यधिक नीचे चले जाने के कारण पेयजल एवं निस्तार एवं आगामी ग्रीष्म ऋतु में जनता के लिए पीने के पानी एवं निस्तार की आवश्य कता पूर्ति के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर आषीष वशिष्ठ ने गुरूवार से अनूपपुर जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित करते हुए म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत नलकूप खनन पर रोक लगा दी हैं। आदेश का उल्लंघन पर नलकूप खनन करता है तो वह अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत दो वर्ष के कारावास या जुर्माने से जो 2 हजार रुपये तक का हो सकेगा या दोनो से दण्डनीय होगा। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं किे कोई भी व्यक्ति किसी जलस्त्रोत जैसे नदी, बंधान, जलधारा, जलाषय बंधान आदि से सिंचाई या अन्य औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपयोग नही कर सकेगा। कलेक्टर या प्राधिकृत अन्य अधिकारी की अनुज्ञा के बिना कोई भी निजी नलकूप खनन नही किया जाएगा। जिले के सतही जल स्त्रोत नदी, नाले के डाऊन स्टीम में सतह के नीचे भूमिगत बहाव रोकने, कलेक्टिंग पाईप/रेडियल कलेक्टर बेल का उपयोग कर जल का उपयोग नही किया जाएगा। जिले में नदी, नालों पर संचालित उद्वहन योजनाओं में पानी की उपलब्धता के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायत व जल उपभोक्ता संस्था की अनुशंसा और जल संसाधन विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा सिचाई की अनुमति दी जाएगी। जिन नदी, नालों में पानी नही बह रहा है, वहां नदी, नालो में रुके हुए पानी के लिए कोई अनुमति नही दी जाएगी। केन्द्रीय शासन एवं उनके उपक्रमों और राज्य शासन के विभागों व उनके उपक्रमों को नलकूप खनन की छूट इस शर्त पर दी गई है कि जिस स्थान पर नलकूप खनन किया जा रहा है, वह म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 6 के अनुसार व्यक्तिकरण परिक्षेत्र में नही आता हो अर्थात् उस स्थल के 100 मीटर के भीतर कोई ऐसा नलकूप न हो जिस पर सार्वजनिक जल प्रदाय व्यवस्था आधारित हो। उक्त शर्त के पालन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। उक्तानुसार निर्धारित क्षेत्रों में नदी, बांधों, नहरों, जलाषयों, बंधानों से घरेलू प्रयोजन के अतिरिक्त किसी अन्य प्रयोजन के लिए पानी का उपयोग नही किया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन कर नलकूप खनन करता है तो वह अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत दो वर्ष के कारावास या जुर्माने से जो 2 हजार रुपये तक का हो सकेगा या दोनो से दण्डनीय होगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में सिंचाई अथवा औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी के उपयोग के लिए अनुमति चाहता है, तब वह अधिनियम की धारा 4 व संबंधित नियमों के अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार कोई व्यक्ति नलकूप खनन की अनुमति चाहता है, तो अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत आवेदन उक्त प्राधिकृत अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत नवीन बोरिंग खनन/बोरिंग सफाई के विषेष परिस्थितियों में अनुमति देने संबंधित अधिकार भी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर ने जारी आदेश अच्छी वर्षा होने तक प्रभावशील रहने के संबंध में कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।

बैल के मारने से महिला मौत, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। चौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम कदम टोला में गुरूवार की सुबह घर के सामने जानवरो को चारा डाल रहीं 56 वर्षीय महिला को बैल ने सींग से मार कर घायल कर दिया जिसे परिजनों में भालूमाडा चिकित्सालय ईलाज के भर्ती कराया जहां मौत गई। फुनगा चौकी पुलिस की जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय गीता बाई पति गंगा प्रसाद केवट निवासी ग्राम कदम टोला में सुबह घर के सामने अपने जानवरो को चारा डाल रहीं तभी बगल में खड़ा एक अन्य बैल ने उस पर हमला कर दिया और सींग से गीताबाई के जांघ में मारकर घायल कर दिया, जिससे गहरी चोट आ गई और वहीं गिर गई काफी देर बाद घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि गीताबाई बेहोस पड़ी हैं और काफी खून बह गया, घायल अवस्था में भालूमाडा चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के बाद रेफर किया जा रहा था उसी समय महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में जुट गई।

सिंहपुर स्टेशन पर रेल हादसे के बाद दूसरे दिन भी बाधित रेल यातयात

10 ट्रेन रद्द,4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना हुई एवं 6 गाड़ियों का किया गया मार्ग परिवर्तित
अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो नो से ल्गतार दूसरे दिन भी रेल यातयात बंद हैं। बुधवार को हुए हादसे में यहां खड़ी एक मालगाड़ी से अनूपपुर की ओर से आ रही दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए टकरा गए इस बीच एक अन्य मालगाड़ी थी वहां से गुजर रही थी हादसे वाली दोनों माल गाड़ियां के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे। कुल 5 इंजन क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई जबकि 5 पायलट घायल हो गए। जिसके बाद अप एंड डाउन और मिडिल ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो गया और करीब 17 ट्रेनों को रद्द किया गया या परिवर्तित किया गया था जो आज दूसरे दिन भी रेल यातायात बहान नहीं हो सका। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा गुरूवार 20 अप्रैल को 10 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। 4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना हुई एवं 2 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं। पूरी तरह से स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां पर बुकिंग होती है वहां पर भी खाली था और लोग जो आ रहे थे वह ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलने के बाद निराश होकर वापस लौट रहे थे। ऑटो चालकों के धंधे पर भी इसका असर पड़ा है। यात्री ट्रेन रद्द होने के बाद से ऑटो चालकों का काम धंधा ठप है और अधिकांश लोग अपने घरों पर ऑटो रखकर छुट्टियां मना रहे हैं। गौरतलब है कि ईद का त्यौहार 2 दिन बाद है और अक्षय तृतीया होने के कारण भी शादी-विवाह का सीजन चल रहा है लोग अपने सफर को जाना चाहते थे लेकिन ट्रेनें रद हो जाने से उनको निराशा हो रही है। अब देखना है कि शुक्रवार को क्या स्थिति बनती है ट्रेन पटरी पर दौड़ती हैं या कि फिर वैसे ही स्थिति रहेगी। 20 अप्रैल 2023 को रद्द की गई गाड़ियां ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर,ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी,ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी, ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल, ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर, ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़, ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना की गई गाड़ियां 20 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होकर अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 19 अप्रैल को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी। 20 अप्रैल को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 20 अप्रैल को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी। मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 19 अप्रैल को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर - गोंदिया- कछपुरा - जबलपुर के रास्ते चलेगी। 20 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते जायेगीं। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी, एवं ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी। बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर रेल हादसे में खड़ी एक मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी सिग्नल ओवरशूट करते हुए टकरा गए इस बीच एक अन्य मालगाड़ी थी वहां से गुजर रही थी हादसे वाली दोनों माल गाड़ियां के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे। कुल 5 इंजन क्षतिग्रस्त हुए दुर्घटना में दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि इंजन काटकर लोको पायलट को निकाला गया। मालगाड़ियों की टक्कर से इंजन और बैगन में आग लग गई थी। जिसमे कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इंजन के अंदर लोको पायलट राजेश प्रसाद फंस गए जिन्हें गैस कटर से इंजन को काटकर बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार लोको पायलट राजेश प्रसाद 15 घंटे से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे थे साथ में लोको पायलट ऋतुराज नाथ थे मालगाड़ी में कोयला भरकर बिरसिंहपुर ले जाना था। पीछे से माल गाड़ी लेकर आ रहे विनोद ओवरटाइम 15 घंटे से ज्यादा समय से ड्यूटी कर रहे थे। रेल मंडल बिलासपुर के एपीआरओ अंबिकेश साहू से बात की गई तो उनका कहना था कि स्थिति सामान्य होने में आज का दिन और लग सकता है। उम्मीिद है कि कल से गाड़ियां ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। बिलासपुर मंडल के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही इस ट्रैक पर शीघ ही यातायत बहाल होगा।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

15 बस सेवा से 1500 यात्रियों को लाया अनूपपुर, स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा बिलासपुर

सांसद ने 3 ट्रेन चालको की मौत पर जताया दुख,रेल प्रशासन की पुष्टि नहीं
17 यात्री गाड़ियों को किया गया रद्द, 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित एवं 5 गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त व प्रारंभ किया गया अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत हो गई है। जिससे इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ हैं। रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एवं नर्मदा एक्सप्रेस को उमरिया जिले के विभिन्न स्टेशनों में रोक दिया गया था। वहीं बिरसिंहपुर स्टेशन में निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस के लगभग 1500 पैसेंजर को 15 बस सेवा द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बात रेल प्रशासन ने कहीं हैं। इसमें लगभग 500 पैसेंजर बिलासपुर के हैं। इस दुघर्टनाके बाद रेल प्रशासन ने 17 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया हैं। 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया हैं, एवं गाड़ियों को गंतव्य से पहले समाप्त व प्रारंभ की गई हैं। वहीं सांसद हिमान्द्री सिंह ने सोशल मिडिया में 33 ट्रेन चालको की मौत पर दुख जताया हैं। सांसद ने 3 ट्रेन चालको की मौत पर जताया दुख,रेल प्रशासन की पुष्टि नहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन में बुधवार की सुबह दो गुड्स ट्रेनों में भिड़ंत पर सांसद हिमान्द्री सिंह ने सोयाल मिडिया पर 3 ट्रेन चालको की मौत पर दुख जताते हुए लिखा कि अत्यंत दुःखद बिलासपुर से कटनी रेलवे मार्ग पर शहडोल से 10 किमी पहले सिंहपुर स्टेशन में बड़ा रेल हादसा होने की खबर मिली आज सुबह मालगाड़ी आमने सामने भीड़ गई हादसे में तीन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई भगवान पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे वा उनके परिवारजनों को इस दुःखद् घड़ी को सहन करने की शक्ति दें। इस संबंध में रेल प्रशासन ने पुष्टि नहीं की हैं। जबिक रेल दुघर्टना में एक चालक की मौत हुई है एवं एक की हालत गंभीर बताई गई हैं।
यात्रीयो ने बताया कि लगभग 9 घंटे के बाद ट्रेन को शहडोल रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां से 15 बसों से अनूपपुर जंक्शन लाने का कार्य समाचार लिखे जाने तक जारी हैं। यहां से यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर भेजा जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों को बिलासपुर भेजा जाएगा। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टेशन परिसर में ही थाना एवं पानी की व्यवस्था की गई है। यात्रियों ने बताया कि लगभग 9 घंटे ट्रेन खड़ी रही। गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन लोगों ने काफी मदद की एवं खाने एवं पानी की व्यवस्था भी की। लोगों का काफी सहयोग रहा हैं। साथ ही नर्मदा एक्सप्रेस को भी शहडोल लाया जाएगा। शहडोल से यात्रियों को बसों के माध्यम से अनूपपुर जंक्शन लाया जाएगा। यहां से रात में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को बिलासपुर भेजा जाएगा।
19 अप्रैल को रद्द की गई गाड़ियों में दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू,ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर, ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू, ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू, ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल, ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू,ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर- रीवां एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसे. एवं21 अप्रैल 2023 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित गाड़ियां 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 20472 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस को डायवर्ट कर पुरी - संबलपुर - झारसुगुड़ा - राउरकेला - रांची - टूंडला - सवाई माधोपुर - जयपुर - बीकानेर रूट से चलाई जाएगी। 18 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477 को डायवर्ट रूट पुरी - चक्रधरपुर - राउरकेला - झारसुगुड़ा - बिलासपुर - रायपुर - नागपुर - इटारसी - भोपाल- बीना - आगरा - निजामुद्दीन -हरिद्वार - ऋषिकेश से चलाई जा रही है। 18 अप्रैल 2023 को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस को डायवर्ट कर भुज – बीना - कटनी मुरवारा – जबलपुर – इटारसी – नागपुर – गोंदिया – रायपुर - बिलासपुर रूट से चलाई जाएगी। 19 अप्रैल को प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस को डायवर्ट कर रानी कमलापति – बीना - इटारसी – नागपुर – गोंदिया - बिलासपुर रूट से चलाई जाएगी। बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया परिवर्तित मार्ग से चली, अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग परिवर्तित मार्ग से चली,19 अप्रैल को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया-दुर्ग के रास्ते चलेगी। 19 अप्रैल 2023 को छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-इटारसी-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर के रास्ते चलेगी। गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियों में ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द। ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द। ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द। 19 अप्रैल को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पश्चिम मध्य रेलवे में समाप्त होगी। 18 अप्रैल को निज़ामुद्दीन से चली ट्रेन नंबर 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को कटनी मुरवाड़ा में समाप्त की गई। यह ट्रेन 20 अप्रैल 2023 को कटनी मुरवाड़ा से ही निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी। रेल महाप्रबंधक के जनसम्पअर्क अधिकारी संजय पाण्डेाय ने बताया कि सिंहपुर पर रिस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिससे शीघ्र यातायात बहाल होगा।

7 स्थानों में आयोजित रक्तदान शिविर में 313 यूनिट रक्त संग्रहण

जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों तथा पत्रकारों ने निभाई सहभागिता
अनूपपुर। जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर ने जिले के 7 स्थानों पर 19 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन में रात 8 तक रक्तदाताओं से 313 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर, एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी में (मोजरबेयर) जैतहरी, सीएचसी कोतमा, सीएचसी पुष्पराजगढ़, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर, सीएचसी जैतहरी एवं रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा में लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराकर रक्तदान किया।
सयुंक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में अयोजित शिविर में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, व्यक्ति की जान बचाना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। अन्य लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। शिविर में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने वृहद रक्तदान शिविर में 56 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान के पूर्व सभी रक्त दाताओं की जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा आवश्यक जांच की गई तथा रक्तदान के लाभ एवं समय अवधि की जानकारी दी गई। वृहद रक्तदान शिविर स्थलों में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, कॉलेज के विद्यार्थियों, आईटीआई के विद्यार्थियों, महिला शासकीय सेवकों, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी सोनी ने बताया कि 7 स्थानों पर रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 23, एमपी पावर जेनरेटिंग कंपनी में (मोजरबेयर) जैतहरी में 69, सीएचसी कोतमा में 16, सीएचसी पुष्पराजगढ़ में 50, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में 56, सीएचसी जैतहरी में 20 एवं रीजनल हॉस्पिटल कोतमा कालरी भालूमाडा में 79 लोगो रक्तदान किया। एनएसएस स्वयंसेवको ने रक्तदान कर दिया जागरूकता का संदेश जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित शिविर में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान करने के लाभ एवं समय-समय पर स्वेच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया एवं शिविर में सहयोग भी किया। एमबी पावर में आयोजित रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित वृहद रक्तदान शिविर एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड का संयंत्र परिसर भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में कंपनी की सीएसआर शाखा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंपनी परिसर स्थित अस्पताल की सुविधाओं का इस शिविर के आयोजन में इस्तेमाल किया गया। कंपनी कर्मियों उनके परिवार के सदस्यों, कंपनी के सुरक्षा प्रहरियों और खासकर आईटीआई जैतहरी के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 69 लोगों ने रक्तदान किया। कंपनी के प्लांट हेड एवं सीओओ बसंता कुमार मिश्रा, कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एससी राय ने बताया कि रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेशन के लिए पूरी तरह से तैयारी की गई थी। 07 केन्द्रों में 313 यूनिट रक्तदान किया गया हैं।

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...