https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

दस्तक अभियान व ओआरएस वितरण में अनूपपुर जिले को मिला सर्वश्रेष्ठ,स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमएचओ सहित 4 को किया पुरस्कृत

अनूपपुर। दस्तक अभियान व ओआरएस वितरण में अनूपपुर जिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान मिलने पर प्रदेश स्तर पर की गई समीक्षा के बाद अनूपपुर जिले को अच्छे प्रर्दशन के लिए गुरूवार 1 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित योजना में शामिल टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,आरआई डाटा मैनेजर एवं प्रभारी जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर को विषेश कार्यक्रम के दौरान बेस्ट जिला अवार्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो जिला ‘‘दस्तक‘‘ अभियांन अतर्गत 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक सभी जिलों में चलाया गया था। जिस पर प्रदेश स्ततर पर विभाग ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई। जिसमें अनूपपुर जिले में ओआरएस वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनूपपुर जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एस.सी.राय.,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा, आर.आई. डाटा मैनेजर जयकुमार कहार एवं प्रभारी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर नेहा मिश्रा को बेस्ट जिला अवार्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर हेल्थ सुदामा खांडे, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास, उपसंचालक शिशु स्वास्थ्य डॉ. हिमानी यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...