https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 दिसंबर 2022

शास्वत तीर्थ श्रीसम्मेद शिखरजी को अभयारण्य क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज ने बाजार बंद कर जताया विरोध,अधिसूचना को निरस्त करने की मांग

अनूपपुर। जैन तीर्थंकरों की सिद्ध भूमि शास्वत तीर्थ श्रीसम्मेद शिखरजी जहां जैन समाज अनंत काल से पवित्र तीर्थ स्थल माना गया हैं जहां 20 तीर्थंकर एवं असंख्यात मुनि मोक्ष को प्राप्त हुआ इस सिद्ध भूमि को झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा अभयारण्य क्षेत्र घोषित कर दिया। अधिसूचना को निरस्त करने अखिल भारतीय स्तर पर जैन समाज द्वारा लगातार मांग की जा रही हैं। जैन समाज द्वारा 21 दिसम्बर को अखिल भारतीय बन्द का आह्वान पर बिजुरी राजनगर कोतमा सहित जिले के अन्यह स्था।नों में जैन समाज द्वारा बाजार बंद का समर्थन करते हुए सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध दर्ज कराया।
समाज के लोगो ने बताया कि जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल जैन तीर्थंकरों की सिद्ध भूमि शास्वत तीर्थ श्रीसम्मेद शिखरजी को अनंत काल से पवित्र तीर्थ स्थल माना गया हैं जहां 20 तीर्थंकर एवं असंख्यात मुनि मोक्ष को प्राप्त हुआ इस सिद्ध भूमि पर सम्पूर्ण जैन समाज की अगाध श्रद्धा हैं। जिसे झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा पिकनिक स्पॉट वन अभयारण्य इको सेंसटिव क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय बाजार बंद किया गया हैं। बिजुरी जैन समाज सहित जिले के समाजके लोगो ने सरकार से घोषित अधिसूचना निरस्त कर जैन तीर्थ घोषित करने की मांग की हैं। बंद के के दौरान जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन राजनगर, सुनील जैन विकास बोथरा,विनय कुमार जैन, कमलेश जैन, नरेश जैन, वैभव जैन, रोहित जैन, सुनील जैन, शैलेश जैन, कृष्ण कुमार जैन, सौरभ जैन, ऋषभ जैन, अरिहंत जैन, वैभव जैन, रीतेश जैन, सौरभ जैन, अनुज जैन, आर्जव जैन, अस्तित्व जैन, आगम जैन, सचिन कुमार जैन, अमित जैन, संजय कुमार जैन, विनय कुमार जैन एवं आयुष जैन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...