https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 18 दिसंबर 2022

नर्स की संवेदनहीनता: प्रसव कराने के बजाए भेजा निजी चिकित्सालय, इलाज में देरी होने से रास्ते में दम तोड़ा

परिजनों ने नर्स सहित नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप
अनूपपुर। जिले के बेलिया बड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्स की संवेदनहीनता और लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की प्रसव के पहले ही मौत हो गई। नर्स ने प्रसव कराने के बजाय प्रसूता को निजी नर्सिंग होम का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान इलाज में विलंब होने से प्रसूता ने दम तोड़ दिया। कोतमा थाना अंतर्गत गोविंदा में रहने वाली 21 वर्षीय रेनू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बेलिया बड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात अनीता सिस्टर ने निजी चिकित्सालय संगीता नर्सिंग होम बिजुरी जाने की सलाह दे दी। घबराए परिजन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, लेकिन यहां से प्रसूता को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया। आनन-फानन में प्रसूता के परिजन मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए निकलने। इधर से उधर ले जाने में प्रसूता की हालत बिगड़ती गई और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। मृतका के पति श्रीदास ने बताया कि प्रसव कराने के नाम पर अस्पताल में उससे 5 हजार रुपए जमा कराए गए। इसके बाद ऑपरेशन के नाम पर 40 हजार रुपए और जमा कराने को कहा। डॉक्टरों ने रेनू को ऑपरेशन किया, इसी बीच रेनू की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन लेवल कम होने की बात कहते हुए शहडोल ले जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया। ऑक्सीजन के नाम पर 4 हजार रुपए और लिए। श्रीदास ने आरोप लगाया कि रेनू को मरणासन्न हालत में रेफर कर दिया। शहर से निकलने के 10 मिनट बाद ही रास्ते में उसकी व गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। रास्ते में ही मौत होने की वजह से वह अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा आ गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। श्रीदास ने बताया कि 2021 में ही उसकी रेनू से शादी हुई थी। रेनू की मौत के बाद परिजन संगीता नर्सिंग होम पहुंचे। जहां उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। रविवार को तहसीलदार एवं पुलिस की उपस्थिति में महिला का शव परीक्षण एवं पंचनामा की कार्रवाई की गई। नवविवाहिता होने के कारण मामले की जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी। नवविवाहिता के भाई ने जीजा पर रेनू से मारपीट करने व उसके इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन के साथ मारपीट की जाती थी। कोतमा बीएमओ मनोज सिंह ने कहा कि शासकीय चिकित्सालय से निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए नहीं भेजना था। नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...