मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
बहन की हत्या का आरोपित के घर चला प्रशासन का बुलडोजर
साढ़े तीन माह बाद पुलिस और प्रशासन ने की कार्यवाई
अनूपपुर। नगर पंचायत अमरकंटक में 15 सितंबर को दिनदहाड़े आरोपित अमित करायत ने अपनी चचेरी बहन मुस्कान के घर में घुसकर तलवार से नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में साढ़े तीन माह बाद पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए मंगलवार को आरोपित का घर गिराने की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर आरोपित का मकान बना हुआ था वह सरकारी था। नगर पंचायत अमरकंटक ने आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा कर घर खाली करने कहा था।
ज्ञाज हो कि पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपित घर के सामने रहने वाले चाचा के घर सुबह के समय तलवार लेकर पहुंचा था जहां मृतका मुस्कान मां के साथ थी। इस दौरान मां किसी तरह घर से बाहर निकल गई थी और मुस्कान बाथरूम में छिप गई थी। इसके बाद आरोपित ने तलवार से कई बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस जघन्य हत्या के बाद यहां के लोगों में भारी आक्रोश रहा। युवाओं, महिलाओं एवं नागरिकजनों द्वारा इसके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था। लोगों ने नगर बंद कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जुलूस निकाला था। परिजन और नगरवासियों ने थाना प्रभारी मनोज दीक्षित और मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते को ज्ञापन सौंपा और कहा था कि उक्त आरोपित अमित करायत और उसके पिता रमेश करायत को सख्त से सख्त सजा मिले और आरोपित अमित करायत का घर जमीदोज किया जाय।
इस कार्रवाई के पूर्व सितंबर और अक्टूबर माह में नगर पंचायत ने आरोपित को तीन दिनों के अंदर मकान का निर्माण स्वामित्व और अनुज्ञा प्रपत्र प्रस्तुत करने हेतु घर पर सूचना नोटिस चस्पा किया था, पर कोई जवाब नहीं दिया गया था।
मंगलवार को पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विवेक केवी की मौजूदगी में नगर परिषद अमला,पुलिस बल और राजस्व के अधिकारी आरोपित अमित के घर पहुंचे और मकान पर बुलडोजर चलवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। आरोपित का घर जमींदोज किए जाने पर मुस्कान के माता- पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि न्याय जिंदा है। हम शासन प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। इस दौरान अनुवविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़, सोनाली गुप्ता,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पराजगढ़, चैन सिंह परस्ते, मुख्यनगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस बल अमरकंटक करनपठार राजेंद्रग्राम उपस्थित रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें