https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 दिसंबर 2022

खेलो इंडिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल कैंप में पंम्पी पटेल का चयन, जनवरी 2023 में होगी शामिल

अनूपपुर। 48वीं जुनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में अनूपपुर की वॉलीबॉल खिलाड़ी पम्पी पटेल का अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल में कैम्प के लिए चयन किया गया। खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेलो का आयोजन जनवरी 2023 मे होना। यह अयोजन सागर मे 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित किया गया था। मप्र एमेच्योर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह एवं सचिव हरि सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सागर में 2 से 5 नवम्बर तक आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शहडोल जोन की जोनल सचिव टीम सन्तोष सिह के नेतृत्व में टीम कोच श्रद्धा चौरसीया, मैनेजर उर्मिला सिह के साथ अनूपपुर जिले बिजुरी की खिलाड़ी पम्पी पटेल के अच्छे खेल के प्रदर्शन पर खेलों इंडिया राष्ट्रीय खेल वॉलीबॉल कैम्प के लिए चयन हुआ। खेलो इंडिय राष्ट्रीय खेलो का आयोजन जनवरी 2023 मे होना हैं। इस खबर के बाद न्यूराजनगर के वॉलीबॉल मैदान में शनिवार की रात वॉलीबॉल के खिलाडीयो ने सहित अन्य जनों ने पम्पी पटेल का फूलमालाओं के साथ स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुन्ना पटेल, विमला पटेल, षार्षद नपा बिजुरी उर्मिला सिह, सोमनाथ प्रचेता, विकास प्रताप सिह, पार्षद नगर परिषद बनगवा जितेन्द्र पनिका, सिनियर खिलाड़ी विकान्त प्रताप सिह, अंतुल यादव, अजय यादव, उपस्थिल रहें। खिलाड़ी के सफलता पर जिला वॉलीबॉल संघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्वार्थशिव सिह, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला रामखेलावन राठौर,विनोद सोनी,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव, कोषध्यक्ष प्रदीप यादव, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय, सहसचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल,मिथलेशसिह नेताम,सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, हरिशंकर यादव सहित के संघ के पदाधिकारी ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कमना करते हुए बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...