https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑपरेटर की मौत, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। गुरुवार रात वापस अपने दो पहिया वाहन से गांव जा रहें युवक को राष्ट्रीय राज्यमार्ग 78 में अज्ञात वाहन की ठोकर मार कर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां दौरान देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर परीक्षण के बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। जानकारी अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय दउआ पुत्र महिपाल चर्मकार निवासी पसला कोतवाली अनूपपुर की गुरुवार रात कार्यालय से अपने दो पहिया वाहन एमपी 18MR 5068 से घर ग्राम पसला जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राज्यमार्ग 78 के मैरटोला-पसला के समीप सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं वाली दो पहिया वाहन बुरी तरह सामने से क्षतिग्रस्त हो गई, राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान देर रात दउआ की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर शुक्रवार की सुबह शव का परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर परीक्षण के बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। मृतक के परिवार में पत्नी एवं 2 पुत्र हैं घटना की जानकारी पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी देर रात अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया तथा अंतिम संस्कार दौरान भी सम्मिलित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...